सोनू सूद की लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस ने ली चुटकी, बोले मिट्टी की खुशबू नहीं गोबर का कमाल

sonu sood

बॉलीवुड के सुपरमैन सोनू सूद Sonu Sood एक बार फिर अपनी एक हरकत की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसकों लेकर फैंस उनकी खिचांई करते नजर आ रहे है। बता दें, लॉकडाउन में हर किसी परेशान की मदद कर सोनू ने उनके दिलों में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सोनू के साथ उनके चाहने वालों का रिश्ता सिर्फ स्टार और फैंस वाला नही है। यह रिश्ता कुछ  खास है। जिसकें चलते फैंस भी सोनू की तस्वीरों पर कमेंट करने में हिचकिचाते नही है।

सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सोनू के चारों ओर गाय के गोबर के उपले नजर आ रहे हैं. सोनू ब्लू डेनिम और ब्लैक कलर की फुल स्लीव टी शर्ट पहन बीच में बैठे हुए हैं। चेहरे पर मुस्कान लिए सोनू पोज देते दिख रहे हैं। सोनू ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पंजाब दी मिट्टी दी खुशबू’. सोनू की ये तस्वीरें पंजाब के किसी गांव की लग रही हैं। सोनू को मिट्टी से जुड़ा हुआ कलाकार माना जाता है। कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की उनके चाहने वालों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। लोग उन्हें असल हीरो कहने लगे हैं। हालांकि उनकी इन ताजा तस्वीरों को लेकर कुछ फैंस ने उनकी खिंचाई कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू की इस तस्वीर पर कई लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए है। एक शख्स ने लिखा है, पाजी वो मिट्टी की खुशबू नहीं है गोबर की खुशबू है।

तो वही एक यूजर ने लिखा, सर मिट्टी के धुन में शायद आप बगल में रखें गोबर को भूल गए है।

अब सोनू इन कमेंट्स में क्या रिप्लाई करते है वो देखने वाली बात होगी लेकिन उनके तस्वीर पर लोगों ने खूब मजें लिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर मुख्य किरदारों में दिखेगें।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *