Prithviraj teaser : धर्म के लिए मरने और मारने के वचन लेते दिखे Akshay Kumar

prithviraj

लॉकडाउन के समय में अक्षय ही ऐसे अकेले सुपरस्टार बने जिन्होनें अपनी फिल्मों की शुटिंग शुरु की। अक्षय के बिजी शेड्यूल का अंदाजा उनकी फिल्मों से लगाया जा सकता है। जहां उनके साथी सुपरस्टार्स साल दो साल में एक फिल्म लाते है, वही खिलाड़ी कुमार साल में 2-3 फिल्में रिलीज कर देते है। अभी हाल ही में रिलीज रोहित शेट्टी के डॉयरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सिनेमा घरों में अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म के साथ ही एक बार  फिर से फैंस ने थियेटर जाना शुरु कर दिया है। सूर्यवंशी को थियेटर में गए अभी 2 हफ्तें ही बीते है कि कुमार अपनी नई फिल्म पृथ्वीराज Prithviraj के टीजर के साथ दोबारा आ गए है।

यशराज फिल्में के बैनर में बनी इस फिल्म में अक्षय महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आ रहे है। अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त और सोनू सूद भी है। साथ ही पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। ‘पृथ्वीराज’ के 1 मिनट 22 सेकेंड के टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज चौहान के इंट्रो से होती है जिसमें बताया गया कि पृथ्वीराज चौहान कितने बहादुर थे जिसके पीछे 100 सेना, 100 सामन्त, वचन और वतन के लिए सि‍र कटाने को तैयार हो वो पृथ्वीराज चौहान होता है।

अक्षय इस फिल्म Prithviraj के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहते हैं, “पृथ्वीराज का टीजर फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार, जो कोई डर नहीं जानता था। यह उनकी वीरता और उनके जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। जितना अधिक मैंने उनके बारे में पढ़ा, उतना ही मैं इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपने देश और अपने मूल्यों के लिए अपने गौरवशाली जीवन के एक-एक पल को कैसे जिया।”

फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *