
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) इन दिनों अपनी शादी की खबरों से सुर्खियों में बने हुए है। माना जा रहा है की ये कॅपल दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। हालांकी अभी तक दोनों में से किसी की तरफ से भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नही किया गया है। फिर भी मीडिया में शादी के वैन्यू से लेकर कैटरीना और विक्की के वेडिंग ड्रेसेस तक की चर्चा हो रही है।लेकिन अब आ रही खबरों के अनुसार दोनों की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।
कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और विक्की कौशल ने रोके की रस्म पूरी कर ली है। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड ने बताया कि दोनों का रोका हो गया है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई। आपको बता दें कि कबीर खान कैटरीना कैफ के साथ ‘एक था टाइगर’ काम कर चुके हैं। कैटरीना कैफ उन्हें अपना राखी ब्रदर मानती हैं। बता दें, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी में परिवार के सिर्फ खास सदस्य ही शामिल हुए थे। खबरों के मुताबिक विक्की कौशल की तरफ से उनके भाई सनी कौशल और माता-पिता थे। तो वहीं कटरीना कैफ की तरफ से उनकी बहन और मां सुजैन थीं।
इस मौके पर कबीर खान के घर को लाइट्स और फ्लॉवर्स से सजाया गया पर लोगों को लगा कि ये दिवाली सेलेब्रेशन के लिए होगा। वहीं दूसरी तरफ विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, पर कोई समझ नहीं पाया कि ये दिवाली की है या सगाई की। पहले खबर आईं थी कि ये जोड़ा विदेश में शादी के लिए कोई डेस्टिनेशन देख रहा था पर विजी शेड्यूल के चलते इन्होंने राजस्थान को चुना।
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी करेंगे लेकिन दोनों ने फिलहाल हनीमून के प्लान को भी टाल दिया है क्योंकि दोनों काम और शूटिंग में बहुत अधिक व्यस्त हैं। कैटरीना कैफ शादी के तुरंत बाद ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी तो वहीं विक्की कौशल ‘सैम मानेकशॉ, सैम बहादुर’ की शूटिंग शुरू करेंगे।