
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड में 24 साल पुरे हो चुकें है। ऐश ने 1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। बता दें कि ऐश्वर्या जितनी करीब अपने सास-ससुर यानी अमिताभ (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के हैं, उतनी ही क्लोज वो रेखा (Rekha) से भी हैं। रेखा (Rekha) बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड के कई नए-पुराने सितारों को प्रेरित करती रही हैं। नई एक्ट्रेसेज को उनकी संगति में काफी कुछ जानने और सीखने को मिला है। ऐसी ही एक लकी एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), जिनके रेखा के साथ बहुत प्यारे संबंध हैं। ऐश्वर्या ने उन्हें मां का दर्जा दिया हुआ है। वे उन्हें रेखा मां कहकर बुलाती हैं। रेखा भी मां की तरह अपना फर्ज अदा करती रही हैं। वे खास मौकों पर एक्ट्रेस को याद करती हैं।
साल 2017 में बॉलीवुड में उन्होंने अपने 20 साल का करियर बॉलीवुड में पूरा कर लिया था। इस मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने ऐश्वर्या को एक खत लिखा था। इस खत में उन्होंने ऐश्वर्या को बधाई दी और उनके करियर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए काफी तारीफ भी की थी। इस चिट्ठी में रेखा ने ऐश्वर्या को आराध्या की अम्मा कहकर भी बुलाया था। दरअसल काफी कम लोग जानते हैं कि रेखा और ऐश्वर्या के बीच एक खास रिश्ता है। दोनों एक-दूसरे को काफी मानती हैं और ऐश्वर्या रेखा को रेखा मां कहकर बुलाती हैं।
रेखा ने खत में ऐश्वर्या की तारीफ में लिखा था, ‘आप जैसी महिलाएं आत्मिक सुकून में रहती हैं, जो नदी की तरह कभी भी रुकती नहीं हैं। उसे कोई नहीं रोक सकता है। उसे जहां जाना है, वह वहीं जाती है और अपनी मंजिल तक पहुंचती है। लोग आपकी बातें और काम को भूल सकते हैं, पर वे कभी नहीं भूलते कि आपने उन्हें कैसा फील कराया है।’ रेखा ने आगे लिखा था- ऐश! आप इस बात का एक जीवित उदाहरण हैं कि साहस सभी गुणों में सबसे अहम है। क्योंकि साहस के बिना आप किसी दूसरे गुण का लगातार अभ्यास नहीं कर सकते। आपकी गहरी ताकत और शुद्ध ऊर्जा आपके बोलने से पहले ही आपका परिचय दे देती है।
रेखा तारीफ में आगे कहती हैं, ‘आप साहसी हैं। आपकी एनर्जी आपके कहने से पहले ही आपके बारे में बता देती है। बेबी आप बहुत आगे निकल गई हैं। आप मुश्किलों का सामना करते हुए, फीनिक्स की तरह उठ गई हैं। आपके निभाए हर रोल मुझे पसंद आए हैं, पर सबसे फेवरेट आराध्या की मां वाला रोल है। प्यार बांटती रहो और अपना मैजिक दिखाती रहो। मैं आपके लिए आशीर्वाद की कामना करती हूं। तुम्हें प्यार। जीती रहो।
रेखा मां..