हिन्दी टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के 15वें सीजन को शुरु होने में बस कुछ दिन का समय बचा है। सलमान खान के इस शो की 2 अक्टूबर से ऑन ऐयर होने की उम्मीद है। शो के कुछ प्रोमोस भी रिलीज किए जा चुंके है जिसमें सलमान के साथ बॉलीवुड डिवा रेखा की आवाज भी सुनी जा सकती है। शो की नई थीम और फॉर्मेट क्या होगा इसको लेकर आडियंस काफी एक्साईटेड नजर आ रही है। ऐसे में हम आपके लिए Bigg Boss 15 से जुड़ी एक बड़ी खबर शेयर करने जा रहे है। इस शो में टीवी इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सेलेब्स नजर आने वाले हैं। नीचे डालिए इस शो के लिए कन्फर्म हो चुके कंटेस्टेंट्स पर एक नजर…
Bigg Boss 15 Confirmed Contestants
नेहा मारदा (Neha Marda)
Bigg Boss 15 की घोषणा से पहले ही इस शो से नेहा मारदा का नाम जुड़ रहा है। नेहा जल्द ही इस शो में धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं।
सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal)
रुबीना दिलाइक के साथ काम कर चुके सिम्बा नागपाल भी इस शो का हिस्सा बनेंगे।
अफसाना खान (Afsana Khan)
पंजाबी सिंगर अफसाना खान का नाम भी सलमान खान के शो से जुड़ने लगने लगा है। मेकर्स अफसाना को इस शो में लाने के लिए काफी उत्सुक हैं।
प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal)
प्रतीक सेहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। फिनाले के दौरान प्रतीक ने शो से क्विट करके सीधे बिग बॉस 15 में आने का फैसला किया है। इस समय प्रतीक क्वारंटीन में हैं।
निशांत भट्ट (Nishant Bhat)
जाने-माने कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया था। इस शो के बाद अब निशांत बिग बॉस 15 में नजर आने वाले हैं।
करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण कुंद्रा को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। अभी तक तो यही माना जा रहा है कि करण इस शो का हिस्सा बनेंगे।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना काफी लम्बे समय से पर्दे से दूर रही हैं। ऐसे में उन्हें इस शो में देखना अपने आप में ही दिलचस्प होगा।
रीम शेख (Reem Sheikh)
रीम शेख का नाम भी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 से लम्बे समय से जुड़ रहा है। इस बात के ज्यादा चांस हैं कि रीम इस शो का हिस्सा बनें।
निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम निधि भानुशाली भी सलमान खान के शो का हिस्सा बनने वाली हैं।
उमर रियाज़ (Umar Riaz)
बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज़ के भाई उमर रियाज़ भी इस साल Bigg Boss 15 का हिस्सा बनने जा रहे है। जब से उमर बिग बॉस 13 में आसिम से मिलने आए थे तभी से उन्होने भी आडियंस के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। ऐसे में इस शो का हिस्सा बनने से उनके फैंस काफी एक्साईटेड है।