Chhorii का मोशन पोस्टर रिलीज, देखते ही कॉंप जाएगी रुह

chhorii

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आगामी हॉरर फिल्म ‘छोरी’ Chhorii का पोस्टर रिलीज किया है. दिल दहला देने वाले इस पोस्टर को आप देखकर यकीनन डर जाएंगे। ‘छोरी’ एक आगामी हॉरर फिल्म है, जिसे विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म ‘लपछापी’ की रीमेक इस फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज के साथ नुसरत भरूचा मुख्य किरदारों में नजर आ रहे है।

बता दें कि यह पहली बार है जब नुसरत किसी फिल्म में भूत बनकर डराने वाली हैं। एक्ट्रेस ने भी फिल्म का मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हॉरर फिल्म के प्रेमी दर्शक एक रोमांचक सफर के लिए कमर कस चुके हैं और हमें यकीन है कि यह मोशन पोस्टर देखने के बाद उन्हें अब फिल्म से बेसब्री का इंतजार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

रिलीज किए मोशन पोस्टर में एक चुडैल को दिखाया गया है। जिसने रेड कलर के दुपट्टे से अपना सिर और आधा चेहरे ढका हुआ है। उसका आधा चेहरा काफी डरावा दिखाया गया। वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में एक औरत की आवाज सुनाई दे रही है जो गाना रही है। इसके साथ ही कुछ बच्चों के खिलखिलानें की आवाजें भी सुनाई दे रही है।

नुसरत भरुचा के आगामी फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘जनहित में जारी’ नुसरत भरुचा की एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें वह कॉन्‍डम सेल्स एग्जीक्यूटिव की भूमिका निभाती दिखाई देंगीं। नुसरत भरूचा आखिरी बार फिल्म नेटफ्लिक्स पर शॉर्ट फिल्मों की सीरीज अजीब दास्तां में नजर आई हैं। इस सीरीज में उन्होंने खिलौना शॉर्ट फिल्म में काम किया था। फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक नौकरानी का किरदार निभाया था।

Chhorii के लिए एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के साइक (हॉरर और पैरानॉर्मल जॉनर पर केंद्रित एक वर्टिकल) और लॉस एंजिल्स स्थित क्रिप्ट टीवी ने हाथ मिलाया है। क्रिप्ट टीवी, ‘द लुक सी’, ‘द बर्च’, ‘सनी फैमिली कल्ट’ और ‘द थिंग इन द अपार्टमेंट’ जैसे शो के साथ डर का नया ब्रांड पेश करने के लिए मशहूर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *