
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म Thalaivii 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गुरुवार को कंगना ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थलाइवी फिल्म को लेकर बातचीत की। इस दौरान कंगना से फिल्म से जुड़े और उनके राजनीति में एंट्री करने को लेकर सवाल किया गए। राजनीति में एंट्री के सवाल पर कंगना ने हालांकि अपने जवाब में हामी तो नहीं भरी, लेकिन उन्होंने राजनीति में आने की संभावना जरूर जताई। कंगना रनौत ने कहा – मुझे राजनीति में आने के लिए लोगों का ढेर सारा सपोर्ट चाहिए होगा। लेकिन अभी मैं एक्ट्रेस होकर ही खुश हूं। पर अगर कल को लोग मुझे राजनीति में देखना चाहेंगे और सपोर्ट करेंगे तो मैं जरुर इसमें ऐंट्री करना जरुर चाहुंगी।
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की बात भी रखी। कंगना रनौत ने कहा कि हॉलीवुड फिल्मों को हतोत्साहित करने और इसके बजाय विभिन्न भाषाओं की भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रमोशन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आईं कंगना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमारे लोगों और हमारे इंडस्ट्री को प्राथमिकता देना जरुरी है।
कंगना ने कहा, “हमें अमेरिकी और अंग्रेजी फिल्मों को हतोत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि वे हमारी स्क्रीन कब्जा रही हैं। हमें एक राष्ट्र की तरह व्यवहार करने की जरूरत है। हमें उत्तर भारत या दक्षिण भारत में खुद को बांटने से बचाने की जरूरत है। हमें पहले अपनी फिल्मों का आनंद लेने की जरूरत है, चाहे वह मलयालम हो, तमिल, तेलुगु या पंजाबी हो।”
गौरतलब है कि कंगना की फिल्म Thalaivii ‘थलाइवी’ हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है। इसका निर्देशन ए.एल. विजय और लेखन के.वी. विजयेंद्र प्रसाद, मदन कार्की और रजत अरोड़ा ने किया है। विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर. सिंह द्वारा निर्मित ‘थलाइवी’ में अरविंद स्वामी, नासर और भाग्यश्री भी हैं। फिल्म शुक्रवार, 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।