Anuj Sharma Biography : छत्तीसगढ़ी सिनेमा का पहला सुपरस्टार, पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित

Anuj Sharma Biography

Anuj Sharma Biography In Hindi छत्तीसगढ़ के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर रामानुज शर्मा की जिन्हे अनुज शर्मा (Anuj Sharma) के नाम से जाना जाता है। अनुज एक छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्टर होने के साथ एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, सिंगर और टेलीविजन personality हैं। उन्हें direction,acting, singing और anchoring जैसे उनके various talents के लिए जाना जाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक कला को लोकप्रिय बनाने के लिए रेडियो और सेटेलाइट चैनल्स पर भी नई पहल करते हुए अच्छी success  हासिल हुई। साल 2014 में भारत सरकार द्वारा अनुज को कला के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। जिसके साथ रामानुज शर्मा पद्मश्री पुरस्कार हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले फिल्म स्टार बन गए।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले रामानुज शर्मा, (अनुज शर्मा ) का जन्म 15 मई 1976 को मध्य भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ में रायपुर के भाटापारा में टेकन लाल शर्मा और देहुति शर्मा के घर हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भाटापारा के एक स्थानीय स्कूल में की और बाद में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की। इस दौरान music और singinng में भी trained हुए |

साल 2000  में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ फिल्म मोर छईहां भुइंयाँ के मेन लीड एक्टर के रूप में अनुज मानों नवगठित राज्य में युवाओं के आदर्श, और सपनों के प्रतीक बन गए | फिल्म मोर मोर छईहां भुइंयाँ रायपुर के बाबूलाल टाकीज में 106 दिन लगातार 5 शो में चली और सफलतापूर्वक 27 सप्ताह तक चल कर शोले और जय संतोषी मन जैसी फिल्मों के रिकार्ड तोड़े वहीँ नयापारा और राजिम के एक-एक सिनेमा हाल में पुरे 24 घंटे में आठ शो में प्रदर्शन का अनोखा रिकार्ड बनाया|

अनुज (Anuj Sharma) ने etv मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर आंचलिक लोक संगीत के शो फोक झमाझम का संचालन प्रारंभ किया जो बहुत ही सक्सेसफुल रहा| एंकर के रूप में अनुज द्वारा Presented 125 एपिसोड प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हुए | 94.3 My FM पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम MY 36 डिग्री प्रस्तुत किया और वे इस तरह से पहले छत्तीसगढ़ी RJ बने| Program के गीतों को रोचक और दिलकश अंदाज़ में प्रस्तुत करने के उनके तरीके के कारण यह कार्यक्रम शुरु से ही लोकप्रियता कि बुलंदियों को छूने लगा |

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज ने अब तक लगभग 30 फिल्मों में मेन लीड के तौर पर काम किया है| छत्तीसगढ़ी कि अब तक कि सबसे सफल चार सिल्वर जुबली फिल्मों में से चारों के अभिनेता अनुज ही है|   फिल्म इंडस्ट्री को सिर्फ बिजनेस और एंटेरटेनमेंट के बजाय उन्होंने संस्कृति और परम्पराओं के respectable presentation का resource माना है और इसी के according अपनी कोशिशों से उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को छत्तीसगढ़ कि अस्मिता के रूप में भी स्थापित करने में मददगार साबित किया है| अनुज शर्मा के बारे में बताया जाता है कि वह छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की सभी शैलियों को आसानी से गाते हैं। उनके पास 100  से अधिक वीडियो एल्बम 200 से अधिक फिल्म और लोक गीत गाए हैं, साथ ही 10 ऑडियो एल्बम के लिए म्यूजिक तैयार किए है।

अनुज स्टेज शोज के भी बहुत पसंदिदा और फैमस कलाकार हैं| छत्तीसगढ़ के आलावा उन्होंने महाराष्ट्र, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में 300 से भी ज्यादा स्टेज शो किये हैं, इनमे शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, राजिम कुम्भ और अन्य प्रतिष्ठित मंच शामिल है| अनुज नाईट कहलाने वाले स्टेज शो का डॉयरेक्शन और coordination सब अनुज खुद से करते है। सारी रात चलने वाले इन कार्यक्रमों में 50 से भी अधिक कलाकारों के साथ अनुज डांस, एक्टिंग और संचालन सहित सिंगिंग भी करते हैं|

4  बार बेस्ट एक्टर अवार्ड और बेस्ट प्ले बैक सिंगर से सम्मानित अनुज को संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक लौते छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सर्वश्रेष्ठ नायक के पुरस्कार से नवाजा गया | स्कूली शिक्षा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार 1992 (स्काउट), आल इण्डिया बेस्ट कैडेट 1997 (एन सी सी) सी सर्टिफिकेट 1998 (एन सी सी एयर विंग) व कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार हासिल किये |

छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, संस्कृति और भाषा में योगदान के लिए अनुज को भारत के माननीय राष्ट्रपति जी ने सन 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया है| स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने अनुज को प्रदेश के 9 रत्नों में शामिल किया है।

Published By – Ishu Samar

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *