Bhuj The Pride Of India : देशप्रेम से सजी है फिल्म, बेहद जबरदस्त है अजय देव्गन की फिल्म का ट्रेलर

bhuj trailer

अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही स्टारर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर इतना धमाकेदार है जिसे देखकर आप भी इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। रिलीज होते ही फिल्म का ट्रेलर हर तरफ छा गया है। यूट्यूब पर भी भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर (Bhuj: The Pride of India Trailer) ट्रेंडिग लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है।

ट्रेलर की शुरुआत होती है 1971, भुज, गुजरात की डेट से. इसके बाद भारतीय तिरंगे को आसमान में लहराते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय एयरबेस पर अचानक हमला कर देती है। जिसके बाद भारतीय सेना भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देती दिखाई देती है। ट्रेलर में मिसाइल लॉन्च से लेकर युद्धपोतों पर हमले और बहुत कुछ दिखाया गया है।

अब भारत, पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की तैयारी करता है। फिर होती है अजय देवगन की एंट्री जो वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिनसे कहा जाता है कि भुज की सुरक्षा अब आपके हाथ में हैं। इसके बाद संजय दत्त को दिखाया जाता है जो कहते हैं कि कबीरा क्यों जंग का ऐलान है, आज खुदा खुद परेशान हैं। फिर वह पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

(Bhuj: The Pride of India Trailer) ट्रेलर में जहां, अजय देवगन फुल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा देसी और यसिंपल लुक में नजर आ रही हैं। संजय दत्त बेहद रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में अजय का वॉयसओवर सुना जा सकता है जो सभी को अपनी मृत्यु पर शोक न करने के लिए कहते हैं, यह शहादत है जिसे उन्होने अपने लिए चुना है। साथ ही फिल्म का एक डॉयलाग लोगों के बेहद पसंद आ रहा है जिसमें एक शख्स कहता है, ताजमहल प्यार की निशानी है तो अजय इसके जवाब में बोलते है… तो हिन्दुस्तान तेरे बाप की कहानी है।

ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही का भी बेहद अलग और बोल्ड अंदाज देखने को मिला। वह भी खूब एक्शन करती नजर आएंगी। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, शानदार डायलॉग और फाइट सीन्स हैं। हर एक किरदार की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।  ट्रेलर को देखकर फिल्म को देखने के लिए फैंस जरूर एक्साइटेड होंगे। ये फिल्म इसी स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म (Bhuj: The Pride of India ) डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस वीआईपी ( Disney+ VIP ) पर डिजिटल रूप में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *