
चंडिगढ़ पुलिस ने गुरुवार को एक स्थानिय व्यापारी अरुण गुप्ता की शिकायत पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ), उनकी बहन अरपिता और उनकी कंपनी Being Human के सीईओ और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। व्यापारी ने अभिनेता पर 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के तथ्यों के सत्यापन के लिए 13 जुलाई को अभिनेता और उनकी बहन के अलावा जिन लोगों को बुलाया गया है, उनमें बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्टाइल क्यूशंट (बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी के लाईसेंसधारक) के अधिकारी शामिल हैं।
कारोबारी अरुण गुप्ता ने पुलिस (Police) को दी शिकायत में कहा है कि बीइंग ह्यूमन कंपनी (Being Human) ने चंडीगढ़ के मनीमाजरा में उनसे 3 करोड़ रुपये की लागत से शोरूम खुलवाया। बाद में उनको सामान नहीं भेजा गया और कंपनी की वेबसाईट भी काफी समय से बंद पड़ी है। गुप्ता के मुताबिक उन्हें आश्वासन दिया गया था कि वे हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेंगे और ब्रांड को बढ़ावा देंगे। शिकायत के मुताबिक न तो ब्रांड को बढ़ावा संबंधी वादा पूरा किया गया और न ही गुप्ता के स्टोर के लिए चीजें दी गयीं।
उनका कहना है की कंपनी ने उनकी किसी भी शिकायत पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने बीइंग ह्यूम के साथ लिखित एग्रीमेंट (Written Agreement) होने का भी दावा किया है। शिकायत में अरुण गुप्ता ने बताया कि बीइंग ह्यूमन के ज्वैलरी ब्रांड को स्टाइल क्विटेंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड ( Style Quotient Jewellery Private Limited) नाम की एक कंपनी चलाती है और उनके शोरूम में सारे प्रोडक्ट भी बीइंग ह्यूमन के ही है।
अरुण गुप्ता ने यह शोरुम 2018 मे खोला था। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होने सलमान खान ( Salman Khan ) के शो बिग बॉस का वो विडीयो भी दिया जिसमें खुद सलमान कह रहे है कि उन्होने चंडिगढ़ में बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का शोरुम खोला है। उन्होने अपने परिवार के साथ सलमान खान ( Salman Khan ) की कुछ तस्वीरे भी दिखाई है और बताया है की सलमान के भरोसे ही उन्होने इस बिजनेस में इतना बड़ा इंवेस्टमेंट किया था।
गुप्ता ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अभिनेता सलमान खान इस शोरुम का उद्घाटन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सलमान की जगह उनके जीजा आयुष शर्मा शोरुम के उद्घाटन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बार बार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।
Two Being Human employees told me that asked me to open a franchise for Being Human. We agreed. They told us the cost of investment was Rs 2 cr. They pressurised us by saying Salman Khan will come for opening of showroom: Arun Gupta, Trader, on notice to Salman Khan and others pic.twitter.com/M5LMqINsbG
— ANI (@ANI) July 8, 2021
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जिस कार्यालय का उपयोग स्टॉक रखने के लिए किया जाना था, वह भी फरवरी 2020 से बंद पड़ा है। कंपनी की ओर से ज्वेलरी का पूरा सामान मुहैया कराने का वादा किया गया था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।