
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने फैंस को हर दिन कुछ न कुछ खुशखबरी देते रहते है। अभी बीते दिनों ही खिलाड़ी कुमार ने बच्चन पांडे और बेलबोटम की रिलीज डेट को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूज शेयर की थी। आज कुछ देर पहले ही अक्षय ने अपनी एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राईज कर दिया है। कई दिनों से बॉलीवुड गलियारे में खबरें थी की अक्षय, सारा अली खान और धनुष जल्द ही किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले है। इसी फिल्म को कंफर्म करते हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर सारा और धनुष के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। इस फिल्म का नाम अतरंगी रे ‘ Atrangi Re ‘ है।
अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, यह बेहद खास है… प्रेसेंटिंग #AtrangiRe , आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित और हिमांशू शर्मा द्वारा लिखित … 2021 वेलंटाईन्स पर रिलीज हो रही है…
This one is really special
Presenting #AtrangiRe by @aanandlrai. An @arrahman musical.
Releasing on Valentine’s 2021
Written by: #HimanshuSharma #SaraAliKhan, @dhanushkraja, @TSeries, @cypplOfficial, #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/RmiXk19x83— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 30, 2020
आपको बता दें, ये पहली बार होगा जब आनंद एल राय (Anand L Rai) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साथ में काम करते नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महज 10 मिनट में ये फिल्म करने के लिए हामी भरी थी। बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अक्षय ने कहा- ‘मैं आनंद एल राय संग काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। जिस तरह वो अपनी फिल्म और इसकी स्टोरी को देखते है मैं हमेशा ही इससे प्रेरित रहा हूं। जब वो इस फिल्म Atrangi Re की कहानी मुझे सूना रहे थे मैंने फिल्म करने के लिए 10 मिनट में हां कर दी थी। इस फिल्म में मेरे किरदार बहुत चैलेंजिंग होगा। अपने इस किरदार के बारे में जानने के बाद मेरा दिल मना नहीं कर पाया।’