
नई दिल्ली। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पिता और बॉलीवुड के लैजेंड्री एक्टर पंकज कपूर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म Jersey में अपने बेटे के लिए मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद एक ऐसे क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं, जो 36 साल की उम्र में खेल में लौटता है। जर्सी इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है जिसमें सॉउथ स्टार नानी और श्रद्धा श्रीनाथ ने अभिनय किया था। तेलुगू फिल्म में हतोत्साहित करने वाले गौतम तिन्ननुरी रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, “#Confirmed: बाप-बेटा फिर से बड़े पर्दे पर … #PankajKapur में #ShahidKapoor को # जर्सी में खेलने के लिए … कॉस्टार #MrunalThakur … द्वारा निर्देशित गौतम तिन्ननुरी, जिन्होंने मूल #Telugu संस्करण … 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ किया।
#Confirmed: Father – son on big screen again… #PankajKapur to play mentor to #ShahidKapoor in #Jersey… Costars #MrunalThakur… Directed by Gowtam Tinnanuri, who also helmed the original #Telugu version… 28 Aug 2020 release. pic.twitter.com/l6Ybm9AAmz
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 5, 2019
वैसे आपको बता दें, पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapur) और बेटा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्म की जोड़ी इससे पहले मौसम और शानदार में दिखाई दी थी। दर्शकों ने इन दोनों को साथ में बहुत पसंद किया था लेकिन दोनों भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। फिल्म जर्सी (Jersey) में पिता- बेटे की जोड़ी के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। मृणाल ठाकुर को दर्शकों ने पिछली बार बाटला हाउस में देखा था। जॉन अब्राहम के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। खबर के अनुसार, अगले हफ्ते से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए शाहिद टीम के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे
शाहिद कपूर हाल ही में कबीर सिंह फिल्म में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में वो कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आए थे। ये फिल्म विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी थी।