
नई दिल्ली। हाल ही में फिल्म हॉउसफुल 4 में नजर आयी एक्ट्रेस कृति खरबंदा ( Kriti Kharbanda ) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में बीजी है। कृति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म राज रिबूट से की थी। खबरें थें की कृति और इमरान की जोड़ी जल्द ही फिर एक साथ नजर आने वाली है। लेकिन शायद अब ऐसा होना मुमकिन नही है। इस फिल्म का नाम चेहरे ( Chehre ) बताया जा रहा है। बता दें इमरान हाशमी जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आने वाले है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल खत्म हुआ है और मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
New release date… Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi… #Chehre to release on 24 April 2020… Directed by Rumi Jafry… Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd… Presenting the first look of the actors: pic.twitter.com/QHV2dboMpg
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2019
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक्ट्रेस कृति खरबंदा को फिल्म ( Chehre ) से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनके नखरों के चलते मेकर्स ने कृति खरबंदा के खिलाफ इतना बड़ा फैसला लिया है।’ मिली जानकारी के अनुसार, शूटिंग के दौरान कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) काफी नखरे दिखा रही थीं। मेकर्स ने उनके हिसाब से फिल्म के शेड्यूल में बदलाव भी किए थे। लेकिन कृति की तरफ से चीजें ठीक नहीं हो रही थी। इस दौरान कृति और निर्देशक में इस बात को लेकर बहस भी हुई इसके बाद मेकर्स ने फिल्म से बाहर करने के फैसला लिया है।