
नई दिल्ली। रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म Mardaani 2 (मर्दानी 2) का ट्रेलर आ गया है। फिल्म मर्दानी 2 साल 2014 में आयी फ़िल्म मर्दानी का सीक्वल है। जिसमे रानी ने इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। एक बार फिर से रानी अपने इस किरदार के साथ पर्दे पर वापस लौट रही है। फ़िल्म Mardaani 2 का ट्रेलर काफी जरबदस्त है और आखिर तक सस्पेंस बनाये रखने का काम बखुबी करता है।
ट्रेलर के आखिर तक भी आपको ये पता नहीं लगेगा कि विलेन कौन है?
ट्रेलर की शुरुआत कुछ नंबर्स के साथ होती है कि भारत में हर साल 2000 से ज्यादा रेप क्राइम को 18 साल से कम उम्र के लड़के अंजाम देते हैं। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म की कहानी में एक ऐसा मुजरिम है जिसकी उम्र 21 साल की है। वो लड़कियों को अपना शिकार बना रहा है। वो उनके साथ रेप करता, बुरी तरह से टार्चर करता है और फिर उनका मर्डर कर देता है। फ़िल्म में राजस्थान के कोटा की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की कहानी बेहद मजबूत है और इसका सस्पेंस आपको ट्रेलर से बांधे रखता है। जिस तरह ट्रेलर में विलेन को सामने से नहीं दिखाया गया है। उसी से लग रहा है कि फिल्म में भी ये सस्पेंस बरकरार रहेगा। इस पूरे घटना को बहुत ही बढ़िया तरीके से स्क्रीन पर दिखाया गया है। हर एक सीन से कनेक्ट हुआ जाता है और डिटेल्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है। रानी मुखर्जी की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारीत है। इस बार इंस्पेक्टर शिवानी कोटा की इंचार्ज है। जो इस मुजरिम को पड़कने के लिए अपनी पूरी पुलिस फोर्स को इस काम में लगा देती हैं। यहां रानी ने चैलेंज लिया है कि वो दो दिन के अंदर इस किलर को ढूंढ निकालेंगी। लेकिन आखिर तक सस्पेंस बरकरार है।
अब ये सीरियल किलर कौन है? इसका पर्दाफाश तो अब 13 दिसंबर 2019 को रिलीज के दिन होगा। आपको फ़िल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।
ट्रेलर देखें:
She’s back. She’s unstoppable. She is Shivani Shivaji Roy. The chase begins again. #Mardaani2Trailer OUT NOW. #RaniMukerji #GopiPuthran @Mardaani2 #SheWontStop pic.twitter.com/qTDtkV6im2
— Yash Raj Films (@yrf) November 14, 2019