फिल्म Tanhaiji: The Unsung Warrior से Ajay Devgn लगाने जा रहे है फिल्मों का शतक

Ajay Devgn

नई दिल्ली। फिल्म फूल और कांटे से दो मोटरसाईकिलो पर बॉलीवुड में ऐंट्री करने वाले एक्टर अजय देवग्न ( Ajay Devgn ) अपनी फिल्मों की सेंच्यूरी के लिए तैयार है। अजय की यह 100वी फिल्म तानहाजी: द अनसंग वॉरियर ( Tanhaiji: The Unsung Warrior ) है। अजय की ये फिल्म एक पिरीयड ड्रामा है, जिसमें अजय वीर योद्धा ताना जी का किरदार निभातें दिखेंगे। हर कोई अब इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आज सुबह अजय की बीवी डॉर्लिंग एक्ट्रेस काजोल ने सोशन मीडिया पर फिल्म ताना जी का नया पोस्टर शेयर करके अपनी इस खुशी का इजाहार किया।

काजोल ने फिल्म के पोस्टर में अजय देवगन के लुक को शेयर करते हुए लिखा, अजय देवगन आप इस इंडस्ट्री में 30 साल और 100 फिल्मों का योगदान दे चुके हैं। फूल और कांटे से शुरू हुए आपने इस सफर में जख्म गोलमाल और शिवाय जैसी फिल्में दी हैं और अब ताना जी की बारी है। हर शुक्रवार आप बॉक्स ऑफिस पर राज करते आए हैं। हर किरदार में आप चंजते हैं। मुझे गर्व है कि, हम सब आज आपका फिल्मी जन्मदिन एक साथ मना रहे हैं।

वैसे काजोल के साथ साथ उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान ने भी अजय को उनके इस फिल्मी सफर के लिए बधाई दी।

हालांकी माना जाता है की अजय और शाहरुख की ज्यादा बनती नही है। लेकिन शायद किंग खान ने आज अपनी तरफ से इस दोस्ती की पहल कर दी है। इतना ही नही शाहरुख की इस बधाई पर अजय ने भी उनके इस व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया।

वैसे अजय देवगन ( Ajay Devgn ) की 100वीं फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी काजोल भी नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म में विलेन के किरदार में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। बहरहाल, आप अजय देवगन की 100वीं फिल्म का यह पोस्टर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *