
नई दिल्ली। कबीर सिंह कि बम्पर सक्सेस के बाद एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग गए है। कुछ दिन पहले ही ये रिवील हुआ की शाहिद इस बार तेलुगू फिल्म जर्सी ( Jersey ) के रिमेक में नज़र आएंगे। और आज की मॉर्निंग शाहिद फैंस के लिए सच में गुड मॉर्निंग हो गई है। शाहिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। जर्सी के लिए शाहिद ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है और फिल्म में वे एक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म के एक करीबी सोर्स ने कहा, “शाहिद जर्सी ( Jersey ) में एक क्रिकेटर है और अपने रोल में परफेक्श लाने के लिए उन्होने नियमित रूप से क्रिकेट सेशन लेना शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में नवंबर एंड में शुरू होगी।
शेयर कि गई पिक्चर में शाहिद ( Shahid Kapoor ) सफेद टी-शर्ट और हाथ में बल्ला थामें दिख रहे है। शाहिद ( Shahid Kapoor ) ने फिल्म में आने के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे यह तय करने में कुछ समय लगा कि कबीर सिंह’ के बाद आगे क्या करना है। लेकिन जिस मिनट में मैंने जर्सी ’देखी, मुझे पता था कि मैं चाहता हूं कि यह मेरी अगली फिल्म हो। यह एक अद्भुत प्रेरणादायक और व्यक्तिगत मानवीय यात्रा है जिससे में गहराई से जोड़ पाया।”
बता दें फिल्म ( Jersey ) के लिए अभी किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नही आया है। लेकिन बॉलीवुड गलियारे कि खबरों की मानें तो जर्सी में भी कबीर सिंह को-स्टार कियारा अडवाणी नज़र आ सकती है। फिल्म को गौतम तिन्ननौरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा जिन्होंने औरिजनल तेलुगू फिल्म को भी निर्देशित किया है जो एक बड़ी सफलता थी। अल्लू अरविंद, अमन गिल, दिल राजू द्वारा निर्मित यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ हो रही है।