BREAKING: ‘SANKI’ होगा Shah Rukh Khan संग Atlee की फिल्म का टाइटल?

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड गलियारे में हर किसी का सवाल है कि किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली फिल्म क्या होगी? अफवाहों की मानें तो बीते कुछ महीनों से कई फिल्मों निर्देशक शाहरुख के साथ उनकी फिल्मों को लेकर बातचीत कर रहे है। इन फिल्म निर्देशकों में राजकुमार हिरानी, मधुर भंडारकर, अली अब्बास जफ़र और सॉउथ के डॉयरेक्टर एटली शामिल है। लेकिन इन सभी नामों में निर्देशक एटली का नाम सबसे उपर माना जा रहा है। अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा जल्द ही होने वाला है।



आ रही एक्सक्लूसिव खबर की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एटली की अगली को टाइटल नहीं मिल गया है। शाहरुख खान के फिल्मों के टाइटल की बात करें तो उन्होने हमेशा आडियंस के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा कर रखा है। फिर चाहें वो जब तक है जान, जब हैरी मेट सेजल या जीरो ही हो। फैंस को फिल्म का प्लॉट पता होता है, लेकिन टाइटल नहीं। एक करीबी सोर्स ने Koimoi को जानकारी दी, फिल्म मेकर्स “शाहरुख खान और एटली की इस फिल्म को ‘सनकी’ Sanki टाटइल देने के लिए एक्साइटेड है। फिल्म में  शाहरुख एक गरम मिजाज हीरो की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं और इसीलिए फिल्म को यह टाइटल दिया गया है। फिल्म की टीम शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर इसकी अनाउंसमेंट कर सकती है।

हाल ही में, फिल्म के बारे में बात करते हुए हरीश शंकर ने कहा, “लेखक-निर्देशक से अधिक, मैं एक फैन के रूप में इसका इंतजार कर रहा हूं। खबर आ रही है, मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा। एटली सर, किंग खान, SRK को निर्देशित करने जा रहे हैं। Shah Rukh Khan का बहुत बड़ा फैन होने के नाते, मैं इस कॉम्बो का इंतजार कर रहा हूं ताकि मैं भी उस फंक्शन में आ सकूं और SRK को देख सकूं। मैं किंग खान का बहुत बड़ा फैन हूं। आपके सभी उपक्रमों के लिए शुभकामनाएँ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *