Sidharth Shukla पर लगाये आरोपों पर Sheetal Khandal ने दी सफाई…

Sheetal Khandal

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 में शामिल हुए कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक्ट्रेस शीतल खंडाल ( Sheetal Khandal ) ने अपने बालिका वधु को-स्टार, सिद्धार्थ शुक्ला पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था। शीतल ने बताया था कि अभिनेता उनके शो की शूटिंग के दौरान वलगर जोक्स और गलत तरीके से छुआ करते थे। शीतल के खुलासे के बाद, सोशल मीडिया फैंस के रिएक्शन से भरा हुआ है। जहां कई लोग एक्ट्रेस के बोलने की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सिद्धार्थ शुक्ला का बचाव कर रहे हैं और शीतल खंडाल से सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने अचानक ये खुलासा क्यो किया? कुछ तो यहां तक ​​कह रहे हैं कि वह इसे publicity के लिए कर रही हैं।

इसके बाद शीतल ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फैंस को अपनी सफाई देते हुए कहा कि “मेरा इरादा अपनी पब्लिसिटी करने का बिल्कुल नहीं था और ना ही उस शो में जाने का जिसका हिस्सा इस समय सिद्धार्थ हैं। मुझे इन सब में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है।”

इसके बाद शीतल ( Sheetal Khandal ) कहती है, “मेरा इरादा सिद्धार्थ पर आरोप लगाने का नहीं था, जबकि सब खत्म हो चुका है। लेकिन मीडिया ने इन बातों को ऐसे दिखाया जैसे मैंने उनपर आरोप लगाए हों। मैंने सिर्फ अपनी जर्नलिस्ट दोस्त के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया था। मैं नहीं जानती की सिद्धार्थ इस समय भी वैसे ही हैं जैसे वो पहले थे या उनमे किसी तरह का कोई चेंज आया है। लोगों ने मेरी गलत तरीके से छूने वाली बातों का मतलब ऐसा निकला जैसे की यह ‘सेक्शुअल हैरेसमेंट’ हो। यह एक बहुत बड़ा कमेंट है, मैंने इस तरह की कोई बात नहीं की।”

( Sheetal Khandal ) से पूछा गया कि यह सब बालिका वधु के सेट पर कैसे शुरू हुआ। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने रिश्तों के बारे में बात करने से over-friendly हुआ करती थीं। वह मौजूद अन्य लोगों के सामने vulgar comments कर उसे चिढ़ाता था। उसने सिद्धार्थ को रुकने के लिए भी कहा क्योंकि वह सहज नहीं थी। अभिनेत्री ने कहा, “एक बार एक शॉट के दौरान, उसने अनुचित रूप से मेरे पैरों को छुआ। जब मैं अकेली होती तो वह आता और सॉरी बोलता। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि सेट पर मौजूद लोगों ने हमें जोड़ना शुरू कर दिया था। मैं पहले से ही किसी और के साथ रिश्ते में थी और मेरे और सिद्धार्थ के बीच कुछ भी नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *