
नई दिल्ली। बीते शुक्रवार बॉलीवुड भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपने फैंस को सरप्राईज देते हुए दबंग 3 के मोशन पोस्टर के साथ अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की। सलमान की इस फिल्म का नाम राधे ( Radhe ) है। इस फिल्म के डॉयरेक्शन की कमान प्रभुदेवा ने अपने हाथों में रखी है। फिल्म दबंग 3 का डॉयरेक्शन भी प्रभु ही कर रहे है, और वो सलमान के साथ साल 2009 में रिलीज हुई वांटेड को भी डॉयरेक्ट कर चुंके है। संजय लीला भंसाली कि फिल्म से नाता तोड़ने के बाद सलमान ने ट्विट कर जिस फिल्म का हिंट दिया था वो राधे ही थी।
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
Itna mat sochna mere baare mein, Dil mein aata hoon.. aur Eid pe bhi ?
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) August 26, 2019
फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ जहां फैंस काफी एक्साईटेड हो गए है, वही फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सलमान खान के अपोजिट उनकी भारत को-स्टार दिशा पाटनी (Disha Patani) की एंट्री हो सकती है। दिशा पाटनी को इस फिल्म के लिए तगड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है। लेकिन उधर कुछ खबरें ऐसी भी है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरू भी कर दी है।
Aap he ne poocha tha ‘Dabangg 3’ ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi https://t.co/mKp4gYsoUz@arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए एक गाने की तैयारी में जुटी है। खबरें है कि इस गाने की तैयारी के लिए उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उनकी मदद कर रहे है। दरअसल, इस गाने के लिए फ्लिप डांस मूव्स की जरुरत है जिसमें टाइगर मास्टर हैं। जबकि दिशा पाटनी भी फिल्प मूव्स की शौकिन है। ऐसे में वो अपने बॉयफ्रेंड टाइगर से ही स्पेशल क्लासेज ले रही है।
अगर ऐसा होता है तो सलमान और दिशा फिल्म भारत के बाद दूसरी बार ( Radhe ) में साथ नज़र आएंगे। आप इस जोड़ी को देखने को देखने के लिए कितने एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।