
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म भूल-भूलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) की शुटिंग शुरु हो चुकी है। बीते दिनों ही हमने आपको बताया की फिल्म मेकर्स दशहरा के शुभ अवसर पर शुटिंग शुरु करना चाहते थे। फिल्म के पहले शेड्यूल में कार्तिक आर्यन रहेंगे और कियारा आडवाणी बाद में शूटिंग में शामिल होंगी। दूसरा शेड्यूल अगले साल की शुरुआत में कियारा के साथ शुरु हो जाएगा।” मेकर्स फिल्म की शूटिंग को अगले साल मार्च तक खत्म करना चाहते है। कुछ देर पहले ही फिल्म की स्टारकास्ट कार्तिक और कियारा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से पिक्चर शेयर की। कार्तिक ने पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, शुभारंभ…
शुभारंभ! #BhoolBhulaiyaa2 ?? ?? @advani_kiara ??
@BazmeeAnees @itsBhushanKumar @MuradKhetani pic.twitter.com/oTPnwJef9c— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 9, 2019
वही कियारा ने लिखा, जर्नी की शुरूआत….
And the journey begins?♀️?♀️?♀️#BhoolBhulaiyaa2 @TheAaryanKartik @BazmeeAnees @MuradKhetani @itsBhushanKumar @Cine1Studios @TSeries pic.twitter.com/loL9AVBagK
— Kiara Advani (@advani_kiara) October 9, 2019
Bhool Bhulaiyaa 2 के पहले कार्तिक ने हाल ही में पति, पत्नी और वो की शूटिंग निपटाई है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, इमतियाज अली खान की फिल्म लव-आजकल 2 में भी काम कर रहे है। फिल्म एक लव स्टोरी है और यह अगले साल वेलेंटाइन डे पर स्क्रीन पर हिट होगी। इसके साथ ही कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म दोस्ताना 2 का भी हिस्सा हैं। दोस्ताना 2 भी फिल्म दोस्ताना का सिक्वल है जिसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन थे। जबकि कियारा भी इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग में बिजी है। इससे पहले भी वो अक्की के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में बिजी थी। जबकि उनके हाथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह भी है।
Teri Aankhein Bhool Bhulaiyaa
Baatein hai Bhool Bhulaiyaa ?#BhoolBhulaiyaa2 ?✌??? pic.twitter.com/RivWDiDf8G— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 19, 2019
बता दें भूल-भूलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ), अक्षय कुमार और विद्या बालन की 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल-भूलैया का सिक्वल है। इस फिल्म को फिल्म निर्देशक अनीस बाज़मी डॉयरेक्ट कर रहे है।