Varun और Kriti के बाद Amitabh Bachchan ने बनाया Acid Attack सर्वाइवर Muskan Khatun के लिए वीडियो

muskan khatun

नई दिल्ली। बीते बुधवार से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और नेपाली सेलेब्स के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। इन वीडियो में जहां बॉलीवुड सेलेब्स एसिड अटैक सर्वाइवर Muskan Khatun (मुस्कान खातुन) को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे है। वहीं नेपाल के सेलेब्स मुस्कान से मिलने उनके हॉस्पिटल पहुंचे।

बता दें, परसा जिले के रेशमकोठी के त्रिभुवन हनुमान सेकेंडरी स्कूल की 9 क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की मुस्कान पर 6 सितंबर को तीन लड़कों ने एसिड अटैक किया। हमले ने उसके चेहरे और हाथों को जला दिया। एसिड अटैक करने वाले शमशाद आलम, साजिद मियाँ हज़म और रेफुल मियाँ सभी मुस्कान के पड़ोसी हैं। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को परसा के नारायणी अस्पताल ले जाया गया और बाद में काठमांडू के कीर्तिपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एसिड अटैक की खबर फैलने के तुरंत बाद, कई लोग मुस्कान के सपोर्ट में पहुंच गए। और हाल ही में, बॉलीवुड सेलेब्स कृति सेनन और वरुण धवन ने उनके अच्छे ट्रीटमेंट की कामना करते हुए और उन्हें स्ट्रोंग रहने के लिए encourage करने के लिए वीडियो शेयर की।

इस कड़ी में अब बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन ने भी Muskan Khatun के लिए वीडियो बनाकर अपनी दुआएं दी है। कृति सेनन और वरुण धवन से मुस्कान के लिए मैसेज लेने वाले ग्रीन टीवी के CEO Zunaid Memon ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिताभ बच्चन के इस वीडियो को शेयर किया है।

बता दें, Zunaid Memon ने ही कुछ दिन पहले मुस्कान के वीडियोज को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।

इस बीच, सरकार ने एसिड अटैक पीड़ित Muskan Khatun को 2 लाख रुपये देने का फैसला किया है। Communication और Information Technology मिनिस्टर गोकुल बंसकोटा के अनुसार हाल ही में कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *