
नई दिल्ली। बीते बुधवार से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और नेपाली सेलेब्स के कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। इन वीडियो में जहां बॉलीवुड सेलेब्स एसिड अटैक सर्वाइवर Muskan Khatun (मुस्कान खातुन) को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे है। वहीं नेपाल के सेलेब्स मुस्कान से मिलने उनके हॉस्पिटल पहुंचे।
बता दें, परसा जिले के रेशमकोठी के त्रिभुवन हनुमान सेकेंडरी स्कूल की 9 क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की मुस्कान पर 6 सितंबर को तीन लड़कों ने एसिड अटैक किया। हमले ने उसके चेहरे और हाथों को जला दिया। एसिड अटैक करने वाले शमशाद आलम, साजिद मियाँ हज़म और रेफुल मियाँ सभी मुस्कान के पड़ोसी हैं। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को परसा के नारायणी अस्पताल ले जाया गया और बाद में काठमांडू के कीर्तिपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एसिड अटैक की खबर फैलने के तुरंत बाद, कई लोग मुस्कान के सपोर्ट में पहुंच गए। और हाल ही में, बॉलीवुड सेलेब्स कृति सेनन और वरुण धवन ने उनके अच्छे ट्रीटमेंट की कामना करते हुए और उन्हें स्ट्रोंग रहने के लिए encourage करने के लिए वीडियो शेयर की।
इस कड़ी में अब बॉलीवुड महानायक अभिताभ बच्चन ने भी Muskan Khatun के लिए वीडियो बनाकर अपनी दुआएं दी है। कृति सेनन और वरुण धवन से मुस्कान के लिए मैसेज लेने वाले ग्रीन टीवी के CEO Zunaid Memon ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिताभ बच्चन के इस वीडियो को शेयर किया है।
@kritisanon @Varun_dvn What both you did for Muskan is magic, she is recovering fast and you know what there is message for Muskan from @SrBachchan thank to @UjjwalBikram same friend of mine who informed me about Muskan last week. This gesture from our Industry is real humanity. pic.twitter.com/zJ6wTtr6Ec
— Farmer Zunaid Memon जुनैद (@JunaidFarmer) October 2, 2019
बता दें, Zunaid Memon ने ही कुछ दिन पहले मुस्कान के वीडियोज को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।
After having learned about her @kritisanon did a video call with her from Mehboob Studio and reaction of the girl was priceless. It was flow of new energy in her life, she was almost ready to jump of the bed with joy of having seen her favourite actor giving her pep-talk. pic.twitter.com/EsYPuH1B6K
— Farmer Zunaid Memon जुनैद (@JunaidFarmer) September 25, 2019
After @Varun_dvn learned about her diehard fan from @kritisanon he immediately made a video for Muskan and sent it to her. The emotion is unexplainable. The girl has got new life and she wants to live all over again and hoping to meet Varun soon. Thank you guys for your efforts. pic.twitter.com/y2a9nwnTh3
— Farmer Zunaid Memon जुनैद (@JunaidFarmer) September 25, 2019
@SrBachchan @UjjwalBikram @kritisanon @Varun_dvn @ActorJameel मैं आप सभी का तहें दिल से शुक्रिया करता हूँ, आप सभी की कोशिशों की वजह से मुस्कान की मुस्कान फिर से लौट आयी है।#MuskanOfNepal #MuskanIsSmilingAgain pic.twitter.com/70a7z5HkEr
— Farmer Zunaid Memon जुनैद (@JunaidFarmer) October 2, 2019
इस बीच, सरकार ने एसिड अटैक पीड़ित Muskan Khatun को 2 लाख रुपये देने का फैसला किया है। Communication और Information Technology मिनिस्टर गोकुल बंसकोटा के अनुसार हाल ही में कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया।