Marjaavaan Trailer: Sidharth Malhotra और Riteish Deshmukh के बीच शुरु हुई इंतकाम की जंग

Marjaavaan

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मलहोत्रा, रितेश देशमुख, रकुलप्रीत और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म Marjaavaan का तड़कता भड़कता ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें सिद्धार्थ एक बार फिर उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ के एंग्री मेन वाले किरदार में नजर आएंगे। उन्हे टक्कर देगें 3 फुट के विलेन रितेश देशमुख, जो ‘एक विलेन’ में भी यही काम कर चुंके है। ट्रेलर की शुरुवात में यह फिल्म ‘एक विलेन’ का ही सिक्वल लगती है। ट्रेलर में हमें तारा सुतारिया और सिद्धार्थ के बीच रोमेंस देखने को मिलता है। साथ ही ट्रेलर के कुछ सीन में रकुलप्रीत को भी जगह दी गई है।

ट्रेलर की शुरुवात सिद्धार्थ यानी रघु के दमदार डॉयलाग से होती है। और यही काफी फाईट सीन भी देखने को मिल जाते है। इसके बाद कुछ वन लाइनर्स और लव सीन्स के बाद सिद्धार्थ और तारा की शादी हो जाती है और यही तेरी गलियां गाना गाते हुए फिल्म के 3 फुटिया विलेन रितेश की ऐंट्री होती है। रितेश खुद को राक्षस नहीं ब्लकि अवतार मानता है। और रघु की बगावत वजह से इन दोनो की जान का दुश्मन बना है। इससे साफ है की शायद रघु पहले रितेश के साथ ही काम करता था। ट्रेलर में हमें तारा इशारों में बात करती नज़र आयी है। इससे अंदाजा लगाए तो वह शायद बोल नही पाती है। एक्ट्रेस रकुलप्रीत एक डांसर के रोल में ग्लेमर का तड़का लगाती नजर आयी है। फिल्म Marjaavaan के ट्रेलर में वन लाइनर्स की भरमार है। ट्रेलर के ऐंड में एक ट्विस्ट भी है जिससें आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो सके। यह ट्विस्ट रघु का तारा को शूट करना। जिसकें बाद अब यह सवाल है कि उसने ऐसा क्यो किया? और इसी सवाल का जवाब जानने आपकों 8 नवंबर को फिल्म की टिकट खरीदनी होगी।

फिल्म में रोमांस, एक्शन का तगड़ा डोज है। Marjaavaan एक टिपिकल बॉलीवुड फिल्म है जो एंटरटेनमेंट के सभी मसालों को परोसती है। इसके अलावा मूवी में रितेश देशमुख का लुक और अंदाज भी काफी दिलचस्प है, क्योंकि वह फिल्म में छोटी हाइट के जरूर बने हैं, लेकिन उनके तेवर बिल्कुल हटके हैं। पावर पैक्ड एक्शन से भरपूर ये फिल्म मिलाप जावेरी ने बनाई है।

देखें ट्रेलर :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *