
नई दिल्ली। बीते दिन टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो Bigg Boss का प्री-लांच रखा गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के भाईजान और शो के होस्ट Salman Khan (सलमान खान) ने चार चांद लगाए। इस इवेंट के दौरान सलमान मीडिया से भी रुबरु हुए और घर में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर बात की। इस समय जब सलमान से रानू मंडल को लेकर सवाल किए गए तो सलमान ने उनपर भी अपना रिएक्शन दिया। रानू से जुड़ी खबरों पर सलमान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया, यह झूठी खबर है। मैंने भी यह खबर सुनी थी। जो मैंने नहीं किया है मैं उसका क्रेडिट नहीं लेता हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है।
बता दें हाल ही में खबरें थी की सोशल मीडिया से बॉलीवुड सिंगर का सफर तय कर चुकी रानू मंडल को Salman Khan ने 55 लाख का घर को गाड़ी गिफ्ट की है। हालांकी हमने अपने पिछली पोस्ट में आपको इस मामले पर रानू का बयान भी बता दिया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रानू मंडल से जब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में Salman Khan के 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किए जाने वाली खबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बडी सहजता से जवाब दिया। रानू ने कहा, ‘अगर वो मुझे घर देते तो सबके सामने एनाउंस करते। अगर वो खुद आकर ऐसी बात नहीं कहते तो ऐसा सोचना ठीक नहीं होगा’। जिसकी जैसी भावना आती है लोग उसी तरह से लिखते रहते हैं’।
वहीं ranu mondal से इस इंटरव्यू में जब पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्मों में गाना गाने के लिए सलमान से कोई मदद मांगी थी ? इस पर रानू ने जवाब दिया कि ‘जी नहीं मैंने किसी को नहीं बोला। उनको बोलना तो दूर की बात है मैंने हिमेश रेशमिया से भी नहीं कहा था। उन्होंने मुझे सुपरस्टार सिंगर में गाते हुए सुना। मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि वो भगवान के रूप में मुझे मिले’।
रानू ने कहा कि ‘मुझे तपन ने बताया कि फ्लैट के अलावा सलमान ने मुझे रेड कलर की गाड़ी दी है ऐसी खबरें भी चल रही हैं। लेकिन मैंने ऐसी बातों पर कभी यकीन नहीं किया क्योंकि अगर मेरी उनसे कभी बात हुई होती या उन्होंने कोई एनाउंसमेंट किया होता तो ही ये बात सही होती’।