
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों को एक खास जगह देने वाले फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट आपको डर का एहसास कराने एक बार फिर हाजिर है। विक्रम की इस नई फिल्म का नाम Ghost है। जिसमें टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी लीड रोल में है। सनाया के साथ फिल्म में शिवम भार्गव लीड रोल में है। हाल ही में विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो पोस्टर्स शेयर किए थे। पोस्टर्स देखने के बाद से ही फैंस के अंदर यह जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी कि आखिर यह फिल्म कैसी होगी।
Sometimes the world of the living gets mixed up with the world of the dead. Presenting the official poster of #GhostTheFilm , starring Sanaya Irani. In cinemas October 18. @shivambhaargava@poojafilms@krishnavbhatt @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/r8ZCmFmc1U
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) September 17, 2019
After looking at this, the next scream you hear could be your own! Presenting the official poster of #GhostTheFilm , starring Sanaya Irani. In cinemas October 18. @shivambhaargava @krishnavbhatt @poojafilms @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/eDFGUf8Eq8
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) September 17, 2019
ट्रेलर की शुरुवात करण यानी शिवम भार्गव की कहानी है जिसकी पत्नी बरखा का रहस्यमयी तरीके से मर्डर हो जाता है। इस मर्डर का इल्जाम करण के सिर है और सनाया ईरानी उनके वकील के रोल में हैं। वे करण का केस लेकर उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेती हैं। लेकिन इस बीच दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। करण का केस लड़ते हुए सनाया अपना दिल हार बैठती है। करण के घर में भूत यानी Ghost का साया है। लेकिन ये घोस्ट कौन है? करण की पत्नी का खून किसी घोस्ट ने किया या मामला कुछ और है? फिल्म की कहानी इसी सब पर बेस्ड है।
बता दें, इस Ghost को बनाने की तैयारी 2011 में ही शुरू हो गई थी। तब फिल्म में मुख्य किरदार शाइनी आहुजा निभाने वाले थे। बाद में अलग अलग वजहों से फिल्म को लूपलाइन में डाल दिया गया। अब फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी को महेश भट्ट ने खुद लिखा है। और महेश की लिखी फिल्मों की बात करें तो आडियंस ने उन्हे खुब पसंद किया है। हालांकि भारतीय हॉरर फिल्मों को देखने वाली आडियंस कम है। ऐसे में सवाल उठता है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा पर्फार्म करती है। इस फिल्म को 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।