
नई दिल्ली। टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 13 को शुरु होने में महज कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में शो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए हम इस शो के सेट की इनसाइड पिक्चर ले आए है। आज इस शो के होस्ट सलमान खान Bigg Boss 13 का अनाउंसमेंट करने वाले है। बता दें इस बार बिग बॉस हाउस आर्ट डॉयरेक्टर उमंग कुमार ने खास तरीके से तैयार किया है।

बिग बॉस के घर में ऐंट्री करते ही सबसे पहले नजर जाती है इसके एंट्रेस पर। जिसे ग्राीन प्लांटस से डेकोरेट किया गया है और BB शेप दिया गया है।

इसके बाद आती है वो जगह जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट अपना समया बिताना पसंद करते है। जी हां, घर का लिविंग रुम जिसे इस बार काफी कलरफुल बनाया गया है। इसी जगह हमें कंटेसटेंट के भी कई कलर देखने को मिलेंगे। लिविंग एरिया में हम कई शानदार पैंटिंग्स को देख सकते है।
लिविंग रुम के दूसरे हिस्से छोटी स्टेयर बनायी गयी है जो इस एरिया को और भी नया लुक देने का काम करती है। इस जगह भी दिवारों पर शिप, फिश जैसे एमेरजिंग आर्टवर्क का इस्तेमाल किया गया है।

लिविंग रुम से अटैच ही किचन है। जहां समय बिताने वाली शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस शो का खिताब अपने नाम कर चुंकी है। माना जाता है किचन पर कंट्रोल करने वाला घर पर भी कंट्रोल कर लेता है। किचन एरिया को बिग बॉस कैफे नाम दिया गया है। यहां आप किचन के सामान जैसे कप-प्लेट से बने कई समानों का आर्टवर्क देख सकते है। किचन को भी काफी वाइब्रेंट लुक दिया गया है।

डायनिंग एरिया में भी हम कलरफुल चैयर्स को देख सकते है। वही फ्लोर पर पजल पीस को बिखेरा गया है। साथ ही दीवारों पर एनिमल कराफ्ट किया गया है।
बैडरूम के बाहर की रुफ टॉप को शंतरज के आर्टवर्क में बनाया गया है। जिससे साफ है की इस बार की खिचड़ी यानी प्लानिंग पलॉटिंग इस हिस्से में भी देखने को मिलेगी।

बाथरुम एरिया को पूरी तरह से अलग बनाने में मेेकर्स कामयाब हुए है। यहां के दरवाजों और दीवारों पर एक ओर जहां किंग और क्वीन के क्राउन को बनाया वही गप्पे लड़ाने के लिए एक पैराशूट शेप का सोफा भी रखा गया है।
घर के बाकी हिस्सों की तरह बाथरुम एरिया के एक हिस्से में दीवार पर लगे शीशों को आंख की शेप दी गई है। जो यह दिखाती है की बिग बॉस की नजर हर वक्त उन पर बनी हुई है।

अब बारी आती है बैडरुम की जहां हर एक बैड पर निगांहे बनी हुई है। कैप्टन के बैड के उपर स्पेशल लिखा है। वही बाकी दीवारों पर अमेजिंग आर्टवर्क किया गया है। बता दें इस बार का बिग बॉस का सेट मुंबई के ही फिल्म सीटी में बनाया गया है।