Bigg Boss 13: इस सीजन के घर की Inside Pics आयी सामने, ऐसा दिखेगा इस बार Salman Khan का घर

नई दिल्ली। टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 13 को शुरु होने में महज कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में शो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए हम इस शो के सेट की इनसाइड पिक्चर ले आए है। आज इस शो के होस्ट सलमान खान Bigg Boss 13 का अनाउंसमेंट करने वाले है। बता दें इस बार बिग बॉस हाउस आर्ट डॉयरेक्टर उमंग कुमार ने खास तरीके से तैयार किया है।

Bigg Boss 13
Bigg Boss 13

बिग बॉस के घर में ऐंट्री करते ही सबसे पहले नजर जाती है इसके एंट्रेस पर। जिसे ग्राीन प्लांटस से डेकोरेट किया गया है और BB शेप दिया गया है।

Bigg Boss 13
Bigg Boss 13 Living Room

इसके बाद आती है वो जगह जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट अपना समया बिताना पसंद करते है। जी हां, घर का लिविंग रुम जिसे इस बार काफी कलरफुल बनाया गया है। इसी जगह हमें कंटेसटेंट के भी कई कलर देखने को मिलेंगे। लिविंग एरिया में हम कई शानदार पैंटिंग्स को देख सकते है।

Bigg Boss 13

लिविंग रुम के दूसरे हिस्से छोटी स्टेयर बनायी गयी है जो इस एरिया को और भी नया लुक देने का काम करती है। इस जगह भी दिवारों पर शिप, फिश जैसे एमेरजिंग आर्टवर्क का इस्तेमाल किया गया है।

Bigg Boss 13
Bigg Boss 13 Kitchen Area

लिविंग रुम से अटैच ही किचन है। जहां समय बिताने वाली शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस शो का खिताब अपने नाम कर चुंकी है। माना जाता है किचन पर कंट्रोल करने वाला घर पर भी कंट्रोल कर लेता है। किचन एरिया को बिग बॉस कैफे नाम दिया गया है। यहां आप किचन के सामान जैसे कप-प्लेट से बने कई समानों का आर्टवर्क देख सकते है। किचन को भी काफी वाइब्रेंट लुक दिया गया है।

Bigg Boss 13
Bigg Boss 13 Dining Area

डायनिंग एरिया में भी हम कलरफुल चैयर्स को देख सकते है। वही फ्लोर पर पजल पीस को बिखेरा गया है। साथ ही दीवारों पर एनिमल कराफ्ट किया गया है।

Bigg Boss 13

बैडरूम के बाहर की रुफ टॉप को शंतरज के आर्टवर्क में बनाया गया है। जिससे साफ है की इस बार की खिचड़ी यानी प्लानिंग पलॉटिंग इस हिस्से में भी देखने को मिलेगी।

Bigg Boss 13

बाथरुम एरिया को पूरी तरह से अलग बनाने में मेेकर्स कामयाब हुए है। यहां के दरवाजों और दीवारों पर एक ओर जहां किंग और क्वीन के क्राउन को बनाया वही गप्पे लड़ाने के लिए एक पैराशूट शेप का सोफा भी रखा गया है।

घर के बाकी हिस्सों की तरह बाथरुम एरिया के एक हिस्से में दीवार पर लगे शीशों को आंख की शेप दी गई है। जो यह दिखाती है की बिग बॉस की नजर हर वक्त उन पर बनी हुई है।

Bigg Boss 13 Bedroom

अब बारी आती है बैडरुम की जहां हर एक बैड पर निगांहे बनी हुई है। कैप्टन के बैड के उपर स्पेशल लिखा है। वही बाकी दीवारों पर अमेजिंग आर्टवर्क किया गया है। बता दें इस बार का बिग बॉस का सेट मुंबई के ही फिल्म सीटी में बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *