
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले ही हमने आपकोे बताया था की फिल्म बोलबच्चन एक्टर्स अभिषेक बच्चन और अजय देनग्न ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। लेकिन इस फिल्म में अजय और अभिषेक साथ में स्क्रीन शेयर करते नही दिखेंगे। अजय इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़े है। अजय की होम प्रोडक्शन कंपनी अजय देनग्न फिल्मस इस फिल्म का निर्माण करेंगी। कुछ देर पहले ही अजय देवग्न ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के मूर्हत शॉट कि तस्वीर शेयर करते हुए इसका नाम अनाउंस किया। अजय की इस फिल्म का नाम The Big Bull है। अजय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, Welcome aboard again @juniorbachchan @anandpandit63 @KumarMangat @kookievgulati #TheBigBull
Welcome aboard again @juniorbachchan @anandpandit63 @KumarMangat @kookievgulati #TheBigBull ? pic.twitter.com/0lV3hefDf5
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 16, 2019
अभिषेक ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, एक नई जर्नी एक नई शुरुआत… आप की शुभकामनाएं चाहिए..
View this post on Instagram
खबरें है की The Big Bull में अभिषेक बच्चन स्टॉकब्रोकर हरशद मेहता का किरदार निभाएंगे। अजय देवग्न इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले है और अभिषेक और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म को कुली गुलाटी द्वारा डॉयरेक्ट किया जाएगा जो टोटल धमाल में क्रिऐटिव निर्देशक थे।
प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी एक सोर्स के मुताबिक, प्री-प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है। “यह 1990 और 2000 के बीच हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसने भारत के वित्तीय ताने-बाने को बदल दिया है। अजय को यह सबजेक्ट पसंद आया और वह तुरंत इस फिल्म के लिए राजी हो गए। फिल्म में इलियाना की बहुत मजबूत भूमिका है, लेकिन अभिषेक के साथ उनकी जोड़ी नहीं है। अभिषेक के अपोजिट जोड़ी बनाने के लिए टीम को एक्ट्रेस की तलाश है।