‘Section 375’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

Section 375

नई दिल्ली। बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों अक्षय खन्ना, ऋचा चड्डा, मीरा चोपड़ा और राहुल भट ने अपनी अपकमिंग फिल्म Section 375 के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। यहां पंचतारा होटल ली मेरिडियन आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन कलाकारों ने फिल्म एवं इससे जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा कीं।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘सेक्शन 375’ भारतीय दंड संहिता कानून की धारा 375 पर आधारित एक कोर्ट रूम ड्रामा है। अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज़ ने संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म इसी शुक्रवार, यानी 13 सितंबर को रिलीज होगी।

इवेंट में मौजूद फिल्म के लीड एक्टर अक्षय खन्ना ने कहा, ‘मेरे लिए फिल्म में काम करना इतना चुनौतीपूर्ण नहीं था, क्योंकि हमारे निर्देशक इस फिल्म के प्लॉट को लेकर पहले से ही अच्छी तरह से तैयार थे। इससे हमारा काम काफी आसान आसान हो गया। दर्शकों के लिए Section 375 देखना एक असामान्य सिनेमाई अनुभव होगा। जब मैंने फिल्म देखी, तो खुद बहुत उत्साहित हो गया था और मुझे लगा कि मैं अदालत में सब कुछ लाइव देख रहा हूं।’

वहीं, फिल्म Section 375 की लीड अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘मैं पब्लिक प्रोसेक्यूटर की भूमिका निभा रही हूं, जो एक सरकारी कर्मचारी भी है और वह मुकदमा दायर करती है। मेरी भूमिका वाकई काफी चुनौतीपूर्ण थी और मुझे वास्तव में ऐसे महान कलाकारों और निर्देशक के साथ काम करने में बहुत मजा आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *