Dostana 2: करन जौहर की फिल्म में कार्तिक और जाह्नवी के साथ नज़र आएगा ये नया चेहरा – जानें कौन है?

dostana 2

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक करन जौहर इन दिनों उनकी अगली फिल्म Dostana 2 को लेकर चर्चा में बने हुए है। करन की दोस्ताना 2 साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म दोस्ताना का सीक्वल होगी। बीते दिनों ही करन ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर इसके 2 लीड एक्टर्स का खुलासा किया था। Dostana 2 में कार्तिक आर्यन और जहान्वी कपूर नजर आएंगे, लेकिन फिल्म के तीसरे लीड एक्टर के नाम का खुलासा नही किया गया था। इस एक्टर को लेकर भी काफी चर्चा थी की आखिर कौन इस रोल में नजर आएगा। कुछ खबरें भी रही की तीसरे लीड में राजकुमार रॉव नजर आएंगे। लेकिन इन सभी खबरों में फुलस्टॉप लगाते हुए करन ने फिल्म के इस एक्टर का भी खुलासा कर दिया है।

करन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। करन ने ट्विट करते हुए लिखा, “धर्मा ब्लॉक पर नए चेहरे को पेश करने के लिए खुश और उत्साहित हूं। लक्ष्य Dostana 2 में हमारे साथ नई शुरूआत करेगा। इसके बाद हम एक साथ सॉलिड सिनेमैटि यात्रा की शुरआत करेंगे। प्लीज़ लक्ष्य का स्वागत करें और उसे अपना प्रेम और आशिर्वाद दें।

खबरों की मानें तो लक्ष्य ने करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ 4 फिल्मों की डील साईन की है। लक्ष्य ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मा प्रोडक्शन के साथ जु़ड़ने पर खुशी जाहिर की है। लक्ष्य ने लिखा, इस अद्भुत नई शुरुआत के लिए अभिभूत, आभारी! # धर्मा परिवार में इस स्वागत के लिए आपका धन्यवाद, # Dostana2 पर शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता! @Dharmamovies “।

 लक्ष्य के बारे में बात करें तो लक्षय कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। पिछली बार वह धारावाहिक ‘पोरस’ में दिखाई दिए थें। दोस्ताना 2 धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। इसका निर्देशन Collin D’ Cunha कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *