
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म Inshallah अब कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चले गई है। फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट लीड रोल्स निभानें वाले थे। लेकिन बीते दिनों ही पहले सलमान खान ने और फिर भंसाली प्रोडक्शन ने यह अनाउंस किया की फिल्म ईद 2020 पर रिलीज नही हो रही है। मीडिया गलियारें की खबरों की मानें तो सलमान ने संजय से फिल्म में डेजी शाह और वलूशा डिसूजा को लेने की बात कही थी। भंसाली इस बात पर सहमत नही हुए जिसकें बाद सलमान ने भी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। हालांकी कई खबरें है कि इस सबके बाद सलमान और भंसाली के बीच काफी अनबन हो गई है। लेकिन सलमान खान ने ये पहले ही क्लीयर कर दिया था कि भले ही इंशाअल्लाह की शूटिंग रुक गई है लेकिन इससे दोनों की दोस्ती में कोई दरार नहीं आई है वे आज भी अच्छे दोस्त है।
इस सबके बाद सबसे बड़ा सवाल सामने आता है की फिल्म Inshallah बनेंगी या नही? और अब फिल्म में लीड एक्टर कौन होगा? लीड एक्टर की बातों को अगर साईड रखके फिल्म की बात करें तो फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है की यह फिल्म बंद नही होगी। उसने बताया कि, ”इंशाअल्लाह के बंद होने का कोई सवाल ही नहीं है। संजय लीला भंसाली ने इस फ़िल्म की शूट की तैयारी के लिए अपना पूरा एक साल दिया है । उन्हें लगता है कि, हिंदी सिनेमा जगत में यह सबसे शुद्ध प्रेम कहानियों में से एक है । वह इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकते है ।”
सोर्स का कहना है कि आलिया भट्ट जो Inshallah में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन हुई थी, ने इस प्रोजेक्ट को लेकर खासी तैयारी की थी साथ ही वह इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित भी थी। आलिया का सपना था संजय लीला भंसाली के साथ काम करना। उनका सपना ऐसे ही नहीं टूट सकता।’