
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटड फिल्म War का जबरदस्त Trailer रिलीज हो गया है। ऋतिक और टाइगर के अलावा, फिल्म में वाणी कपूर और आशुतोष राणा नज़र आ रहे हैं। War Trailer की शुरुआत एंजेट कबीर यानी ऋतिक रोशन के जबरदस्त स्टंट से होती है, जो बाघी होकर अपने ही देश के खिलाफ हो गया है। कबीर इतना खतरनाक है की उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आर्डर है। और यही ट्रेलर मेें धमाकेदार ऐंट्री होती है खालिद यानी टाइगर श्राफ की…. जो कबीर को काफी अच्छे से जानता है और कभी उसी का स्टूडेंट हुआ करता था।
You’ll need your team to console you when this war is won #WAR, @iTIGERSHROFF. #TeamHrithik make some noise! #WarTrailer #HrithikvsTiger #TeamHrithik @vaaniofficial #SiddharthAnand @yrfhttps://t.co/5yXDWJWucJ pic.twitter.com/ITXq4VPHzg
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 27, 2019
यही से दोनो के बीच टॉम एंड जेरी का खेल शुरु हो जाता है और धमाकेदार स्टंटस का सिलसिला भी जो आपको ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को मिलता है। ट्रेलर में कुछ झलक वाणी कपूर की भी है जो गलैमर का तड़का और ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आ रही है… इसके अलावा उनके रोल को ज्यादा दिखाया नही गया है लेकिन फिल्म में वाणी का रोल भी बेहद खास होने वाला है। ट्रेलर के सेकेंड हाफ में कुछ सीन्स है जिनमें ऋतिक और टाइगर साथ मिलकर किसी मिशन को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। अब इस वॉर में बाजी किसके हाथ आती है, इसके लिए हमें 2 अक्टूबर का इंतजार करना होगा? जो मुझे लगता है आप सभी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
बात करें अब War Trailer की मेन हाइलाइट की तो वो इसके जबरदस्त और धमाकेदार स्टंट्स है जो किसी हॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे सकते है। बस हम ये उम्मीद करें की जितना हमनें ट्रेलर में देखा उससे बहुत ज्यादा फिल्म में देखने को मिलें। ऐयर प्लेन स्टंट से लेकर बाईक चैसिंग स्टंट तक आपको टॉम क्रूस की मिशन इंपासिबल फिल्मों की याद दिलाता है। वही आर्कटिक सर्कल में शूट किए गए कार चेजिंग सीन्स फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्मों की यादें ताजा करता है। आपकों बता दूं की वॉर आर्टिक सर्कल में शूट कि गई पहली फिल्म है। War के एक्शन सीन्स को हॉलीवुड के दो बड़े स्टंट डॉयरेक्टर्स एंडी आर आर्मस्ट्रांग और मिस्टर ओह ने कोरियोग्राफ किया है। इसके अलावा ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक बड़ा जानदार है साथ ही खुबसूरत लोकेशन पर फिल्म को शूट किया है।
अगर War Trailer देखकर आप फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है तो आपका दिमाग बिलकुल सही काम कर रहा है। जोक्स अपार्ट आपको ऋतिक और टाईगक की इस वॉर का कितना इंतजार है? हमें कमेंट कर जरुर बताएं। साथ ही वीडियो पसंद आए तो लाईक करें और यूट्यूब का algorthim ऐसा है की उसे कमेंट बहुत पसंद है तो प्लीज कमेंट जरुर करें और चैनल को सबस्क्राईब करना बिलकुल ना भूलें।