
नई दिल्ली। फिलहाल बॉलीवुड ओरिजनल फिल्मों से ज्यादा रिमेक और बॉयोपिक पर जोर दे रहा है। शाहिद कपूर की कबीर सिंह सॉउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक थी जो अब 2019 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन भी रिमेक लिस्ट में है। जिससे पता चलता है कि रिमेक फिल्मों का यह फोर्मूला दर्शकों के साथ काम कर रहा है। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी एक्ट्रेस कियारा अडवाणी के साथ एक सुपरहिट साउथ ब्लॉकबस्टर Kanchana 2 के रीमेक Laxmmi Bomb में दिखाई देने के लिए तैयार हैं। बता दें कुछ दिनों पहले ही फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी और अब फिल्म की रिलीज डेट को भी फाईनल कर लिया गया है।
अक्षय और कियारा फिलहाल में सुपरहिट मुनि 2: कंचना, कंचना फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म, Laxmmi Bomb की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म मूल निर्देशक राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित की जाएगी। जो फिल्म पहले 5 जून, 2020 को रिलीज होने वाली थी, वह अब 22 मई, 2020 को रिलीज जा रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
#BreakingNews: #LaxmmiBomb to release on #Eid2020 [22 May 2020]… Stars Akshay Kumar and Kiara Advani… Raghava Lawrence directs.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
Laxmmi Bomb का फर्स्ट लुक अक्षय कुमार ने मई में शेयर किया था। पोस्टर काफी दिलचस्प हैं जिसमें अक्षय कुमार अपनी आंखों में काजल लगाते दिख रहे हैं। हालांकी इस पोस्टर को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था। दरअसल अक्षय ने फिल्म डॉयरेक्टर राघव लॉरेंस की बिना मंजूरी के पोस्टर रिवील कर दिया था। जिसके बाद राघव ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था और एक ओपन लेटर के जरिए अपने दिल की बात जाहिर की थी। लेकिन फिर बाद में अक्षय के उनसे माफी मांगने पर राघव दोबारा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए।
अक्षय और किआरा दोनों के पास फिलहाल में कई प्रोजेक्ट्स हैं। इस जोड़ी ने साथ ही साथ गुड न्यूज में भी अभिनय किया है, जिसमें करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी हैं। अक्षय कुमार के पास रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 4, और फरहाद सामजी की बच्चन पांडे भी हैं। दूसरी ओर किआरा, कारगिल युद्ध के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ है। वह नेटफ्लिक्स के Guility में भी अभिनय करेंगी।