Sacred Games Season 2 Ending Explained in Hindi – क्या सीजन 3 आयेगा? पैटर्न सही था या गलत?

Sacred Games Season 2

नई दिल्ली।  Sacred Games Season 2 के END को देखकर अगर आप भी थोड़े उलझन में पड़ गए है, तो आप और हम एक ही युग में हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया की First original series का नया सीज़न 15 August के साथ रात 12 बजे ही रिलीज हो गया, जिसने हमारी नींद का बलिदाल करा दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान की powerful performance के साथ, सीजन को एक emotional रोलरकोस्टर ride कहना understatement होगी। इस सीजन में 2 टाइमलाइन को नेवीगेट किया गया है- एक सरताज सिंह और दूसरा गणेश गाइतौंडे। वैसे तो ये पूरा सीजन ही काफी interesting था लेकिन इसके end ने मेरे लिए सवालों का एक पिटारा खोल दिया और मुझे यकीन है की आपके मन में भी कई सवाल घुम रहे होगें…. तो शुरु करते है सवालो के इस सिलसिले को…..

Sacred Games 2 ending explained:  Here’s what happened at the end of season 2

सीजन 2 के अंत में क्या हुआ है 

इस सीजन के लास्ट ऐपिसोड को title किया है Radcliffe, अगर आप सोच रहे है की मैं टाईटल क्यो बता रहा हू… तो जरा ठहरिए…… सब clear हो जाएगा।दूसरे सीज़न का लास्ट एपिसोड पाकिस्तान में शाहिद खान यानी (रणवीर शौरी) के घर से शुरू होता है, जहाँ वो अपनी माँ से फोन पर बात कर रहा है। इसके अगले फ्रेम में हम 1947 में है, जहाँ एक सिख परिवार partition के समय लाहौर में border पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन कुछ बुरे लोगो की वजह से उनकी बड़ी बेटी पीछे रह जाती है, जो शाहिद खान की मां है। अगले ही सीन में हम देखते हैं कि सरताज की माँ बचपन की कुछ तस्वीरों को देख रही है, और फिर से वही परिवार है। यहा रिवील होता है की शाहिद खान और सरताज सिंह मौसी के बेटे है।यही से ये इपिसोड Gaithonde के last moments से connect करता है – पहला जहाँ से सीज़न 1 शुरू हुआ था – और दूसरा nuclear blast का दिन।शाहिद ने bomb को activate कर दिया है और अब दुनिया को बचाने के लिए पुलिस के पास 11 मिनट हैं। शाहिद खान, जो पहले से ही एक pattern-protected password के साथ bomb activate कर चुका हैं,  पासवर्ड पुछने के चक्कर में सरताज उसे मार देता है। अब सरताज और उनकी टीम के पास बम को deactivate करने के सिर्फ 5 attempts हैं: जिनमें से दो attempts एक senior bomb-diffusing expert ने use कर लिए है। जो गलत निकले…..टाइम बीतने के साथ, सरताज को अंदाजा होता है कि पैटर्न का कलग्रंथ से कुछ लेना-देना है जो उसने बाट्या एबेलमैन यानी (कल्कि कोइचिलन) से चुराया था। लेकिन उसकी टीम समझती है कि बम को deactivate करने की कोई उम्मीद नहीं है और सब सरताज को छोड़ वहां से चले जाते है।सरताज के पास अब बम को deactivate करने के लिए 3 attempts है। 2 और गलत पासवर्ड के बाद सरताज के पास अब बस आखिरी मौका है और बम को फटने में कुछ सैकेंड का वक्त है। ऐसे में सरताज के पास उसके पिता दिलबाग सिंह और गायतौंडे के बीच आप्शन होता है। चार सेकंड बचने के साथ सरताज एक पासवर्ड दर्ज करता है। इसके बाद अगले ही फ्रेम में क्रेडिट्स सामने होते हैं। और हम एक और exciting और suspenceful end के साथ सोचते रह जाते है…

Sacred Games Season 2 ending: Did Sartaj Singh defuse the bomb?

 क्या सरताज सिंह ने बम को डिफ्यूज किया?

इस सवाल का जवाब एक और सवाल खड़ा करता है। क्या हमें सीजन 3 देखने को मिलने वाला है? जबकि अभी तक कुछ भी confirm नहीं हुआ है। इस सीजन का end हमें और ज्यादा जानने की इच्छा के साथ छोड़ देता है। और अगर मेकर्स तीसरे सीज़न के साथ वापस लौटते है, तो सरताज को बम डिफ्यूज करना होगा क्योंकि बम पर ही सारी कहानी है और अगर बम फट चुका है तो उसके बाद में क्या होता है? लेकिन अगर हमें सीज़न तीन नहीं मिल रहा है, तो सेक्रेड गेम्स most open ended TV shows में शामिल हो जाएगा और हमेशा के लिए इस सवाल के साथ छोड़ जाएगा….. क्या बम deactivate हो गया? अभी के लिए हम बस उम्मीद कर सकते है की इस सब को खत्म करने के लिए हमें सीजन 3 मिलेगा।

What is the significance of the pattern?

पैटर्न का महत्व क्या है?

पैटर्न का महत्व क्या है? ये वो सवाल है जिसका इंतजार हम सब बेसब्री से कर रहे है…. शो के कई फैंस के बीच सीजन के लास्ट मूमेंट्स को लेकर अब एक discussion शुरु हो गया है और बहुतों का मानना कि सरताज ने जिस पैटर्न का इस्तेमाल किया है वह शाहिद खान के use किए गए pattern से अलग है। कुछ हद तक ये रिएक्शन valid है लेकिन बम को activate और deactivate करने के लिए दो अलग-अलग पैटर्न हो सकते हैं और अगर हम मानें ऐसा ही हुआ है तो पैटर्न हमें क्या बताते है? मुझे लगता है कि मेन हिंट एपिसोड के टाइटल में है। British colonials ने भारत और पाकिस्तान को divide करने के लिए जो boundary demarcation किया, उसे रेडक्लिफ line कहा जाता है। और भारत इस लाइन के दो versions से घिरा हुआ है। एक जो भारत और पाकिस्तान को divide करता है और दूसरा भारत और बांग्लादेश को। हालांकि यह इस लाइन का accurate description नहीं है, लेकिन फिर भी दोनो पैटर्न boundaries की तरह दिखते हैं।

Why does Sartaj choose his father Dilbagh Singh’s pattern?

सरताज ने अपने पिता दिलबाग सिंह का पैटर्न क्यो चुना?

सरताज अपने पिता दिलबाग सिंह का पैटर्न क्यों चुनते हैं? दुनिया को तबाह कर फिर से शुरु करने के इरादे के बावजूद गुरुजी किसी को उनका साथ देने के लिए मजबूर नही करते थे… अगर कोई अपनी इच्छा के मुताबिक दुनिया के दोबारा बसाने के इस प्लान से बाहर जाना चाहता तो वो जा सकता था। हो सकता है गुरुजी ने सरताज के पिता दिलबाग की अच्छाई को देखकर उसे ये मौका दिया हो की वो या उसका अंश (सरताज) चाहे तो दुनिया को बचा सकता है क्योकि हमनें सीजन 1 से सुना है की गायतौंडे, सरताज को कहता है की आप ही दुनिया को बचा सकते हो सरदार जी…. ये केवल assumptions और theories हैं जो हमें लगता है कि सच हो सकती है, लेकिन इन्हे कनफर्म करने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन अगर नेटफ्लिक्स आने वाले दिनों में तीसरे सीज़न की अनाउंसमेंट करता है, तो हमे इस बात का जवाब जरुर मिल जाएगा की; बम deactivate हुआ है या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *