Mission Mangal

नई दिल्ली। अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू की मल्टीस्टार फिल्म Mission Mangal ने गुरुवार को रिलीज होते ही अपने हिट होने का ऐलान कर दिया। फिल्म को क्रिटिक्स और आडियंस से जबरदस्त रिस्पांस मिला। हालांकी इसके साथ ही जान अब्राहम की बाटला हाउस भी टक्कर में थी। फिर भी फिल्म की कमाई पर खास असर देखने को नही मिला। मिशन मंगल ने अपने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन भी फिल्म का बहतरीन प्रदर्शन जारी है। वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने दूसरे दिन 17.28 करोड़ की कमाई की।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म Mission Mangal की दूसरे दिन की कमाई शेयर करते हुए लिखा, बड़े हॉलीडे के बाद वर्किंग डे पर भी फिल्म रुकी नही है… मल्टीपलेक्स्स जोरों पर है… तीसरे और चौथे दिन बड़े हो सकते है…. इस बढ़े विकेंड में 85+ करोड़ पर निगाहें है….

Mission Mangal के साथ अक्षय ने independence day पर रिलीज अपनी पिछली फिल्मों के रिकार्डस को भी पीछे छोड़ दिया है।

वही 2019 में रिलीज फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की भारत के बाद अक्षय कुमार की मिशन मंगल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मो की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आ गयी है। इस लिस्ट में तीसरे न. पर कलंक चौथे न. पर केसरी और पांचवे पायदान पर शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *