
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के जन्मदिन के मौके पर आज मेकर्स ने उनकी अगली फिल्म Coolie No 1. के दो मजेदार पोस्टर्स रिलीज कर दिए है। इनमें से एक पोस्टर में सारा के साथ उनके को-स्टार वरुण धवन कुली के गैटअप में नजर आ रहे है। फिल्म के पोस्टर्स से पहले इसका एक टीजर पोस्टर भी रिवील किया गया था।
COOLIE NO 1 . Baaajooooo ?#vdascoolie #CoolieNo1 pic.twitter.com/yVwH4bBJb1
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 12, 2019
वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से सारा को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्टर को रिवील किया और लिखा, सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया! इस पोस्टर में वरुण के किरदार का नाम भी देखा जा सकता है। फिल्म में वरुण का नाम राजू किसारा है।
SARA tera birthday aaya, birthday ke din main tere liye poster laya! #rajukisara ?
#SaraAliKhan #DavidDhawan @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #CoolieNo1Poster #1May2020 pic.twitter.com/1bM9IHFYom— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 12, 2019
दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, कुली न1. हट जाओ बाजू आया राजू
COOLIE NO1. Haat jao baju aya raju #firstlook pic.twitter.com/7UZMOgFF9m
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 12, 2019
बता दें, इन दिनों बैंकॉक में इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग चल रही है। वरुण और सारा के साथ इस फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। इस मजेदार स्टारकास्ट को देखकर लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने वाली है। रिवील किए गए पोस्टर्स में यह भी बताया गयी की कुली नम्बर 1 डेविड धवन के करियर की 45वीं फिल्म है। डेविड की Coolie No 1 के पहले पार्ट में गोविंदा और करिश्मा कपूर साथ नज़र आए थे। उन दिनों गोविंदा और डेविड की जोड़ी सुपरहिट थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। बात की जाए इसके सीक्वल की तो इसे 1 मई, 2020 को रिलीज किया जाना है।