फिल्म Pune To Goa के मेकर्स ने दिल्ली प्रेस क्लब में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Pune To Goa
नई दिल्ली। बॉलीवुड फ़िल्म Pune To Goa की शुटिंग जल्द ही गोवा शुरु होने वाली है। मोर्या प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्म का निर्माण हो रहा है। बीते दिन दिल्ली के प्रेस क्लब में फिल्म के मेकर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। फिल्म Pune To Goa अमोल भगत के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म से ही अनमोल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है।
इस फिल्म की सबसे खास बात है की इसका एक जर्नी सॉन्ग बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जावेद अली ने गाया है। और इस गाने को पी. शंकरम ने म्यूजिक दिया है। इस फ़िल्म का संवाद और पटकथा वेलकम, रेडी जैसी फिल्में कर चुके राजन अग्रवाल ने किया है। इस फिल्म के निर्माता प्रल्हाद रामभाऊ तावरे, रविन्द्र हरपले और जितुभाई. डी. सोनी तथा सहनिर्माता नवा निसर्ग प्रोडक्शन (किशोर खरात), नवनाथ जाचक, विठ्ठल घुगे, मारुति मानवर यह है।
फिल्म Pune to Goa की कहानी की बात करें तो दरअसल यह फ़िल्म स्ट्रगलर फिल्मी कलाकारों के ट्रिप पर आधारित है। जिसमें उनको Pune to Goa के टूर पर जाते जाते आनेवाले अद्भुत अनुभव , रहस्यमयी घटनाएं और उनके ऊपर आनेवाली परेशानीयों को दिखाता है। इस फ़िल्म में सस्पेंस के अलावा आपको रोमान्स का तड़का भी देखने को मिलेगा। आगे बात करते हुए डायरेक्टर अमोल भगत ने कहा कि ये फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आएगी।
इस फ़िल्म को भारत के साथ 43 अलग देशो में भी रिलीज़ किया जाएगा। फिलहाल इस फ़िल्म के ऑडिशन उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लिए गए  तथा अन्य राज्यो के कलाकारों ने इसमें भाग लिया। जिसमे यहां के बहुत से कलाकारों को फ़िल्म में कास्ट किया गया है। जिनमे श्रुति पराशर, कृतार्थ सिंह,अमित कुमार, सतनाम सिंह, विनित कुमार यादव , शशांक शेखर, याचना सौखी, स्वेतांश गौर, अनिल राजपूत, प्रदीप शर्मा और कीरथ भंडाल आदि कलाकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *