
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक, Dia Mirza ने अपनी एक्टिंग स्किल्स और सामाजिक मुद्दों पर मजबूत राय से लाखों दिल जीते हैं। दीया ने कुछ देर पहले ही अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल दीया और उनके पति साहिल संघा ने शादी के पांच साल पूरे करने के बाद अब अलग होने का फैसला किया है। लगभग छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 18, 2014 में दीया ने फिल्म निर्माता साहिल संघा के साथ शादी कर ली थी। ट्विटर पर दीया ने एक औपन लैटर लिखकर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा है, ’11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने और जिंदगी का हर सुख-दुख बांटने के बाद हमने यह फैसला किया है कि हम अलग हो जाएं। हम दोनों हमेशा दोस्त बने रहेंगे और जरूरत के समय एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। भले ही हमारी जिंदगी हमें अलग-अलग रास्तों पर लेकर जा रही हो लेकिन हम दोनों हमेशा अच्छा रिश्ता शेयर करते रहेंगे। हम अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने हमें समझा और सपोर्ट किया। हम मीडिया के सहयोग की भी सराहना करते हैं कि उन्होंने हमारी निजता का ख्याल रखा। हम इस बारे में आगे कोई भी बात नहीं करेंगे।’
— Dia Mirza (@deespeak) August 1, 2019
View this post on Instagram
गौरतलब है दीया और साहिल की शादी का फंक्शन दिल्ली के घिटोरनी में रखा गया था, जिसमें सुष्मिता सेन, महेश भूपति, लारा दत्ता, राजकुमार हिरानी, जायद खान और सोफी चौधरी जैसी बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं। इतने लंबे समय रिश्ता निभाने के बाद दोनो का यूं अलग हो जाना हर किसी को चौंका रहा है। बता दें, दीया हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज काफिर में मोहित रैना के साथ नजर आयी थी।