Sacred Games देखने के बाद Aamir Khan हुए Curious, Saif Ali Khan से पुछे कई सवाल

Sacred-Games

नई दिल्ली। Netflix India की वेब सीरीज Sacred Games के फर्स्ट सीजन के बाद से ही आडियंस के मन में कई सवालों ने जन्म लिया। इन सवालों के जवाब जाननें के लिए आडियंस को Sacred Games 2 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बीते दिनों ही सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और 15 दिन बाद 15 अगस्त को इसका प्रीमीयर है। वेैसे आपकों जानकर हैरानी होगी की इस वेब सीरीज का जितना इंतजार आपको और हमकोें है। उतना ही बॉलीवुड सेलेब्स Sacred Games 2 का इंतजार कर रहे है। इन सेलेब्स में आमिर खान का नाम सबसे उपर है। जिन्होने सीजन 1 देखने के बाद ही वेब सीरीज के लीड एक्टर्स में से एक सैफ अली खान को कॉल कर कई सवाल पुछ डाले।

हाल ही के एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने ये मजेदार किस्सा शेयर किया। सैफ ने बताया, सैफ अली खान ने ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि Sacred Games के रिलीज होने के बाद उन्हें काफी कॉल आए थे। यहां तक कि बॉलीवु़ड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिSacred Gamesर खान (Aamir Khan) ने भी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फोन कर त्रिवेदी के बारे में जानने की कोशिश की थी।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया “सेक्रेड गेम्स के रिलीज होने के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने मुझे मैसेज किया और कहा कि मैं तुमसे बात करना चाहता हूं। इस पर मैंने उन्हें कॉल किया. कॉल रिसीव करने के बाद आमिर खान ने कहा, “सुनो, यह त्रिवेदी कौन है? क्या वह मर चुका है? क्या हुआ उसका?” आमिर खान के पास इस तरह के कई सवाल थे, हालांकि, मैं उनका जवाब नहीं दे सकता था।” बता दें, ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में इस बार Kalki Koechlin, और Ranveer Shorey भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *