
नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी Akshay Kumar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर खासा सुर्खियों में है। वैसे हमें पता है की अक्षय बॉलीवुड में सबसे बिजी एक्टर्स में से एक है। क्योकि एक साल में खिलाड़ी कुमार 4-5 फिल्में कर देते है। इस साल भी अक्षय के पास एक के बाद एक फिल्में लाईन में है और बीते दिन ही कुमार ने अपनी एक और फिल्म बच्चन पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। साथ ही बताया की उनकी यह फिल्म 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी। पोस्टर रिलीज के बाद से ही अक्षय के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए है।
Coming on Christmas 2020!
In & As #BachchanPandey ?
In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ayMkzwPEsJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2019
लेकिन आपकों बता दें की शायद ये फिल्म भी एक सॉउथ फिल्म का रिमेक बनने जा रही है। बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम (Veeram) का official remake हो सकती है। फिल्म वीरम साउथ में बहुत सफल रही थी और इसमें अजीत जैसे सुपरस्टार दिखाई दिए थे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर फरहाद सामजी वीरम की कहानी को ही अपने तरीके से पर्दे पर पेश करने वाले हैं।
सोर्स ने पोर्टल को बताया है कि, ‘वीरम (Veeram) बहुत ही सफल फिल्म है। फिल्म के हिन्दी डब्ड वर्जन ने टीवी पर भी शानदार काम किया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साउथ कलाकार अजीत के रोल में फिट भी नजर आते हैं। वीरम की तरह की बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) में निर्माता कुछ शानदार कलाकारों को लेने की सोच रहे हैं। ये किरदार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे। फरहाद सामजी फिल्म के लिए कुछ जबरदस्त लाइनें लिख रहे हैं, जो हमेशा से उनकी पहचान रही हैं।’
अगर Veeram की कहानी की बात की जाए तो यह मार-धाड़ करने वाले चार ऐसे भाइयों की कहानी थी, जिनमें से सबसे बड़ा इसलिए शादी नहीं करना चाहता है क्योंकि उसे लगता है कि लड़की आकर भाइयों में फूट पड़वा देगी। हालांकि उसके छोटे भाई उसकी शादी कराने के पीछे हैं। इसी बीच एक लड़की की एंट्री होती है, जिसका पिता लड़ाई-झगड़े करने वालों से दूर ही रहना चाहता है। अब तीनों छोटे भाई कैसे इस लड़की के साथ अपने बड़े भाई की शादी कराएंगे, यह फिल्म की कहानी दिखाई है। बताया जा रहा है कि Akshay Kumar फिल्म बच्चन पांडे में इसी बड़े भाई का किरदार निभाते दिखेंगे। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।