Judgemental Hai Kya celebs reviews: Kangana – Rajkummar की तारीफ करते नही थक रहे बॉलीवुड सितारें

judgemental-hai-kya

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार रॉव की फिल्म Judgemental Hai Kya इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में बीती रात सेलेब्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में भले ही फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार रॉव और प्रोड्यूसर ऐकता कपूर शामिल ना हुए हो। लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म से लेकर इसके प्रीमीयर तक सबकी तारीफें बटोरी। स्क्रीनिंग के बाद सभी लोग कंगना की फिल्म की जमकर तारीफें करते नजर आए। हर किसी को कंगना और राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।

फिल्म Judgemental Hai Kya की स्क्रीनिंग के बाद सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर तारिफ की। फिल्म मेकर Ashwani Iyer Tiwari ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना की तारिफ करते हुए लिखा, कुछ जादुई होता है जब शानदार एक्टर्स किरदारों मे डूबते हैं; नियम तोड़ते हैं और अलग होने की हिम्मत करते हैं। @ KanganaTeam & @RajkummarRao को#Judgementalhaikya में देखना ट्रीट समान है। मेरी सभी शुभकामनाएँ @ektaravikapoor @ShaaileshRSingh #Prakashkovelamudi @KanikaDhillon

मल्लिका दुआ ने फिल्म में कंगना की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, फिल्म देखने के बाद मुझे लग रहा है यह फिल् म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है। यह फिल्म सुपर 30 के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ने का दम रखती है। ऐसे में हो सकता है कि, यह फिल्म कंगन की हाइएस्ट ग्रोसर फिल्म बन जाए।

कास्टिंग डॉयरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लिखा, #JudgementalHaiKya एक सुपर क्रेजी फिल्म है। #KanganaRanaut शानदार हैं, वह हर बार अपने किरदार को निभाने में कामयाब होती हैं। @RajkummarRao शानदार है फिल्म लोगों को देखना चाहिए। इस शुक्रवार रिलीज हो रही है! अभी भी ट्रिपिंग जारी है.. @ektaravikapoor @KanikaDhillon 

फिल्म एक्ट्रेस सोनल चौहान ने तो फिल्म की तारिफ में एक के बाद एक लगातार कई ट्विट दाग दिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *