
नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज में सजी The Lion King शुक्रवार को रिलीज हो चुंकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजीटिव रिस्पांस मिला है। साथ ही बॉलीवुड बादशाह (Shah Rukh Khan) शाहरुख खान और उनके लाड़ले सिम्बा Aryan Khan की वजह से फिल्म का जो बज बना उसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला है। फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई दर्ज की है। The Lion King ने भारत में अपने पहले दिन 11.06 करोड़ की कमाई अपने नाम की। जबकि फिल्म ने सभी वर्जन्स को मिला कर 13.17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई शेयर की है।
तरण ने ट्विट कर लिखा, #TheLionKing roars… Opens in double digits on Day 1… Trends better than #SpiderManFarFromHome [Day 1: ₹ 10.05 cr]… Biz will witness an upturn on Day 2 and 3, when kids and families throng cineplexes… Fri ₹ 11.06 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 13.17 cr. All versions.
तरण ने अपने इस ट्विट में बताया की, The Lion King ने 4 जुलाई को भारत में रिलीज हुई फिल्म SpiderMan: FarFromHome (Hindi Version) के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। मार्वल्स स्टूडियों की इस फिल्म को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और देश में फिल्म ने पहले दिन कुल 10.05 करोड़ रुपये जुटाए थे। तरण के मुताबिक फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।
इस फिल्म को देश में कुल 4 भाषाओं में रिलीज किया गया था। बच्चों की एनिमेटेड फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने सिम्बा, आशिष विद्यार्थी ने स्कार, असरानी ने जाजू, श्रेयस तलपड़े ने टिमॉन और संजय मिश्रा ने पुंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है।