Varun Dhawan – Sara Ali Khan की Coolie No.1 में कॉमेडियन दिग्गज Johny Lever की Entry

Johny Lever

नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन की आने वाली फिल्म कुली नं 1 को लेकर आए दिन नई खबर आती रहती है। फिल्म #CollieNo1 1995 में आयी फिल्म Coolie NO 1 का रिमेक है। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डॉयरेक्ट किया था। नई कुली नं 1 में डेविड के बेटे वरुण धवन और सारा अली खान मेन लीड्स है। इसके साथ ही बीते दिनों पता चला था की फिल्म में परेश रावल भी नज़र आने वाले है। अब आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म में बॉलीवुड के एक और दिग्गज कलाकार की ऐंट्री हो गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द ही पूरी स्टारकास्ट बैंकॉक के लिए रवाना होगी। इस स्टारकास्ट में बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) में शामिल हो गए है।

सोर्स की मानें तो जॉनी भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साईटेड है और वह फिल्म में ओरीजनल फिल्म के इंस्पेक्टर Tiku Talsania का किरदार निभाने वाले है। इस फिल्म से जुड़ने की खुशी बयान करते हुए Johny Lever ने कहा है कि, ‘दीवाना मस्ताना, दुल्हन हम ले जाएंगे और जुड़वा 2 समेत मैंने डेविड की कई फिल्मों में काम किया है। उनके साथ फिर से काम करना शानदार होगा। उन्हें कॉमेडी की गहरी समझ है और 90 के दशक से साथ काम करते आ रहे है और इस फिल्म में जो रोल मुझे मिला है…वह भी कमाल का है।’

बता दें, फिल्म की शुटिंग 5 अगस्त से शुरु होने वाली है और मई 2020 में फिल्म सिनेमाघरों में उतरेगी। औरिजनल कुली नं 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार थे। 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सफल फिल्मों में से एक है। कुली नम्बर वन की रीमेक में डेविड ओरीजनल फिल्म के दो गाने मैं तो रस्ते से जा रहा था और हुस्न है सुहाना को रीमेक करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *