इस हॉलीवुड फिल्म की रिमेक है, Hrithik Roshan और Tiger Shroff की WAR

war

नई दिल्ली। Hrithik Roshan और Tiger Shroff  की आने वाली फिल्म WAR का टीजर रिलीज हो चुका है। और साथ ही ऋतिक और टाईगर की जोड़ी को साथ देखने वालों का इंतजार भी खत्म हुआ। फिल्म के टीजर में दोनो एक्टर्स जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे है। आपको बता दूं की WAR Teaser को रिलीज हुए बस 4 दिन हुए है और टीजर ने यूट्यूब पर 21 मिलियन व्यूज क्रोस कर लिए है। फिलहाल इस समय भी यह टीजर Youtube India पर No. 1 ट्रेंड कर रहा है। लेकिन बॉलीवुड में इन दिनों रिमेक फिल्मों को कुछ ज्यादा ही क्रेज है। हाल ही में रिलीज फिल्म कबीर सिंह इसका लाइव प्रूफ है। अब आप सोच रहे होगे की में कहा वॉर के टीजर से कबीर सिंह रिमेक पर आ गया। तो आपको क्लियर कर दूं की वॉर की कहानी भी ऑरिजनल नही है।


ऋतिक और टाईगर की फिल्म वॉर 2007 की हॉलीवुड अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म फिल्म वॉर का adoptation है। जिसका डायरेक्शन Philip G. Atwell ने किया था। फिल्म में जेट ली और जेसन स्टैथम मैन लीड्स थे। फिल्म में जेसन स्टैथम एक एफबीआई एजेंट की के किरदार में है जो अपने पार्टनर की हत्या के बाद एक mysterious हत्यारे Rogue (जेट ली द्वारा अभिनीत) को पकड़ने में जी-जान लगा देता है। बता दें, War का Working Title पहले Rogue ही रखा गया था। लेकिन 2007 में इसी नाम के साथ एक और फिल्म भी रिलीज हो रही थी जिसके साथ क्लैश से बचने के लिए Rogue का नाम बदल दिया गया था। जिसके बाद इस फिल्म को New Zealand, Japan, Hong Kong, Singapore, India, Australia, the Philippines, और कुछ European countries में Rogue Assassin के नाम से रि-टाईटल किया गया।

वेैसे आपके बता दें यह पहली बार नही है जब ऋतिक ने किसी हॉलीवुड फिल्म का रिमेक किया है। इससे पहले 2014 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और कैटरिना कैफ की फिल्म Bang Bang भी Tom Cruise starer हॉलीवुड फिल्म Knight and Day का रिमेक थी। Bang Bang को फिल्म डायरेक्टर Siddharth Anand ने डायरेक्ट किया था। और अब सिद्धार्थ ने ही Hrithik Vs Tiger फिल्म War को डायरेक्ट किया है। वैसे आपको बता दें, War के एक्शन सीन्स को next level बनाने के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े एक्शन कोरियोग्राफर को एक साथ लाया गया है। हॉलीवुड से एंडी आर आर्मस्ट्रांग और सॉउथ कोरिया के Mr. Oh ने साथ काम किया है, जो एक Excellent मार्शल आर्ट एक्शन कोरियोग्राफर हैं। ऋतिक और टाईगर का ये एक्शन फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। आपको जो भी कहना हमें कमेंट कर जरुर बताना।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *