Mission Mangal Trailer Review: एक ही बार में मंगल पर पहुंचने की कहानी को लेकर हाजिर हुई Akshay Kumar & Team

Mission Mangal

नई दिल्ली। इस Independence Day बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में साथ रिलीज हो रही है। इनमें प्रभास की साहो, जॉन की बाटला हॉउस और अक्षय कुमार की Mission Mangal है। इनमें से जॉन अब्राहम की बाटला हॉउस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अभी थोड़ी देर पहले ही अक्षय की Mission Mangal का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर लाजवाब है और बॉक्स ऑफिस पर एक और सक्सेसफुल फिल्म की गारंटी देता है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मिशन मंगल (Mission Mangal) को बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म कहकर प्रमोट कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ल‍िखा ये स‍िर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुमकिन सपने की ज‍िसे मुमकिन किया भारत ने।


इस 2 मिनट 52 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार की आवाज से जो कहते हैं- एक्सपेर‍िमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंट‍िस्ट कहने का कोई अध‍िकार नहीं है। और दूसरी ही आवाज से पता चलता है की एक गलती की वजह से भारत का स्पेस प्रोर्गाम 5 साल पीछे हो गया है। इसके बाद शुरू होती है मिशन मंगल की शुरुआत। जहां एक के बाद एक सारे किरदार सामने आते है। मिशन मंगल एक ऐसा मिशन है ज‍िसे पूरा होने के चांस ना के बराबर है। रिसोर्सस की कमी है। लेकिन देश के लिए इस सपने को ISRO वैज्ञानिकों की टीम ने सच किया है। इसी सच्ची कहानी को फिल्म में शानदार तरीके से द‍िखाया गया है। जिसे देखकर हर भारतीय देश पर और उन वैज्ञानिकों पर गर्व महसूस करेगा। ट्रेलर के हर सीन देशभक्ती से लबरेज है तो आप सोच सकते है की फिल्म का क्या हाल होगा। ट्रेलर में तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन के किरदार बढ़िया नजर आ रहे हैं। पृथ्वी से मंगल के इस सफर को दर्शक कितना पसंद करते है, देखना मजेदार होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *