
नई दिल्ली। डिज्नी ने अपनी 90’s की फिल्म The Lion King को एक बार फिर लाईव-एक्शन फिल्म के तौर पर रिलीज किया है। 1994 में आई डिज्नी की इस एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म को आडियंस ने इतना पसंद किया था कि The Lion King बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्मों में शुमार है। अगर आप 90’s से नाता रखते है तो आपके दिल में मुफासा और सिम्बा की यादें जरुर होगी। लाईव-एक्शन The Lion King को डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स ने अपनी आवाज दी है। मुफासा के लिए जेम्स जोन्स तो वही सिम्बा के लिए डोनल्ड ग्रोवर ने इस किरदार को अपनी आवाज से सजाया है।
लेकिन आपको बता दें की यहां हम द लॉयन किंग के हिन्दी वर्जन की बात कर रहे है। The Lion King का हिन्दी वर्जन और भी खास हो जाता है क्योकिं इसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने मुफासा और सिम्बा को अपनी आवाज दी है। तो द लायन किंग का लाइव एक्शन वर्जन शुरू होता है गाने सर्किल ऑफ लाइफ से जो कि बिल्कुल ओरिजिनल एनिमेटेड वर्जन जैसा है। अगर आपने 1994 की फिल्म देखी है तो कहानी से बखूबी वाकिफ होेगे। जंगल के राजा मुफासा के शासन में सभी जानवर खुशी से रहते है और मुफासा भी उनकी रक्षा करते हैं। लेकिन मुफासा का भाई स्कार उनसे जलता है और राजगद्दी पाना चाहता है। मुफासा का बेटा सिम्बा राजगद्दी का असली हकदार और वो ही बड़ा होकर राजा बनेगा ये बात पहले से ही तय है। मुफासा और सिम्बा का रिश्ता बहुत गहरा है और ये दोनों बाप-बेटे एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। मुफासा-सिम्बा को जिंदगी में आने वाली हर मुश्किल और चुनौतियों से लड़ने की सीख देता है। लेकिन एक हादसे में मुफासा की मौत सिम्बा से सबकुछ छीन लेती है। स्कार उनके राज्य पर कब्जा कर लेता है। अब सिम्बा कैसे अपने राज्य को वापस पाता है यही फिल्म में दिखाया गया है।
Presenting #AryanKhan as the voice for #Simba!
Tickets on sale now:https://t.co/vKGqUi0KKqhttps://t.co/HDHeLR05Y8#TheLionKing in cinemas July 19@iamsrk pic.twitter.com/SNFVglb6xN— Walt Disney Studios (@disneyfilmindia) July 14, 2019
हॉलीवुड फिल्मों के हिन्दी डब्स को देखने ज्यातादर वही लोग जाते है जिनकी इंग्लिश से खटपट हो। लोग original language में ही फिल्म को देखना पसंद करते है। लेकिन लॉयन किंग के साथ ऐसा नही है। फिल्म में शाहरुख की सिर्फ आवाज है और वही काफी है। जबसे इस फिल्म के साथ आर्यन खान का नाम जुड़ा और उनका टीजर सामने आया। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गयी। आपकों बता दें की शाहरुख और आर्यन फिल्म में कमाल है और कही भी निराश नही करते। बात अब दूसरे किरदारों की करें तो जाजू की आवाज में असरानी ने बढ़िया काम किया है। स्कार की आवाज में आशिष विद्यार्थी की बात ना करना बेईमानी होगी। उन्होने स्कार के किरदार में जान डाली है। श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा टिमोन और पुंबा के किरदारो में आपके दिल में बस जाने वाले है। और इस बात का बखुबी ध्यान रखते है की आपकों फिल्म कही बोर ना लगे।
Technical aspects की बात करें तो फिल्म का vfx कमाल का है और आपको रियल लाईफ एक्सपिरयंस देता है। जहां फिल्म के किरदारों के डॉयलाग्स नही है वहां आपको लग सकता है की आप BBC या Discovery की कोई Wild Life Documentry देख रहे है। फिल्म के विजुअल्स कमाल हैं और एडिटिंग काफी क्रिस्प है। फिल्म के हिन्दी वर्जन में अगर कुछ कमी लगती है तो वो फिल्म के गाने है। हालांकी हम जानते है की यह एक म्यूजिकल फिल्म है लेकिन फिर भी हकूना मटाटा के अलावा आपको और कोई गानों के लिरिक्स याद तक नहीं रहते।
बच्चो के लिए यह बिलकुल पर्फेक्ट फिल्म है। वह इसे जरुर एन्जॉय करेेंगे और सिम्बा से बहुत कुछ अच्छी बाते सिखेंगे। तो इस शुक्रवार आप ये फिल्म देखने जरुर जा सकते है।