Bigg Boss 13 में इस Celebrity का नाम हुआ Confirmed, Akshay Kumar से लेकर Anil Kapoor के साथ कर चुंके है काम

Bigg boss 13

नई दिल्ली। Salman Khan के most controversial शो Bigg Boss 13 को लेकर चर्चाओं का दौर जोरों पर है। शो को शुरु होने में कुछ ही महीने बाकी है और expected कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने लगे है। वैसे हमें पता है की जब तक कोई Official Confirmation नही होती नाम लगातार बदलते रहते है। लेकिन मीडिया गलीयारे में चल रही बातों की मानें तो शो के लिए एक कंटेस्टेंट का नाम confirmed हो गया है। फिलहाल मेकर्स ने इस नाम की कोई official announcement नही की है लेकिन रिपोर्टस की मानें तो ये कलाकार इस सीजन में confirmed contestant माना जा रहा है।

जी हां टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की माने तो चंकी पांडे (Chunky Pandey) वह कलाकार है, जोकि इस शो के पहले कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट बन चुके है। रिपोर्ट के मुताबिक चंकी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मारने वाले है। हालांकि अभी ना तो चैनल की ओर से कोई बयान सामने आया है और ना ही चंकी ने इस सिलसिले में कुछ कहा है। वेेैसे आपको बता दें की Bigg Boss 13 में इस बार आपको कुछ बदलाव नजर आने वाले है। बीते कुछ सालों के Celebrity vs Commeners फ्रार्मेट को इस साल हटाया जा रहा है। यानी सीजन 13 में आपकों  सिर्फ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट ही नजर आने वाले है। बताया जा रहा है की ऐसा पिछले सीजन की गिरती TRP को लेकर किया गया है। हालांकी सीजन 10 में जब यह फ्रार्मेट आया तो नोएड़ा के एक कॉमनर कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर ने यह खिताब अपने नाम किया। इस शो की TRP भी काफी हाई रही थी जिसके चलते इस फॉर्मेट को 2 सीजन और आगे बढ़ाया गया। लेकिन सीजन 12 की Low TRP रिपोर्ट ने मेकर्स को इस फॉर्मेट तो बदलने पर मजबुर कर दिया।

दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो इस शो के सेट को हमेशा से ही मुंबई (Mumbai) स्थित लोनावला में बनाया जाता था, लेकिन इस बार इस शो के सेट को गोरेगांव फिल्मसिटी में बनाया जा रहा है। साथ ही ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि इस शो का थीम हॉरर होने वाला है। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आप इस शो में चंकी पांडे को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *