The Lion King के हिन्दी टीजर में आर्यन खान की आवाज सुनकर आएगी शाहरुख खान की याद

Aryan Khan

नई दिल्ली। डिज्नी की मोस्ट अवेटड फिल्म द लॉयन किंग का इंतजार बच्चों से लेकर जवानों तक है। इंडिया में इस फिल्म को लेकर बज और भी बढ़ गया है और इसकी वजह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान है। जब से डिज्नी ने फिल्म के हिन्दी डब के लिए शाहरुख को चुना है। तभी से किंग खान के फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखते बनती है। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है की शाहरुख के साथ उनके लाड़ले Aryan Khan भी फिल्म में अपनी आवाज दे रहे है। फिल्म में भी दोनो बाप-बेटे के रोल को अपनी आवाज देंगे। शाहरुख जंगल के बादशाह मुफासा का वॉयस ऑवर करेेंगे तो वही आर्यन खान उसके बेटे मुफासा को अपनी आवाज से सजाएंगे।


हाल ही में डिज्नी इंडिया ने फिल्म का हिन्दी ट्रेलर रिलीज किया जिसमें शाहरुख खान की दमदार आवाज सुनने को मिली। लेकिन इस ट्रेलर में अगर कुछ मिसिंग लगा तो वो आर्यन खान का कोई भी डॉयलाग ना होना। लेकिन डिज्नी इंडिया ने आडियंस की ये मांग भी पूरी कर दी है। कुछ देर पहले ही डिज्नी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शाहरुख की तरह Aryan Khan का भी धमाकेदार डॉयलाग सुनने को मिलता है। जहा वो बोलता है, मैं हूं सिम्बा…. मुफासा का बेटा। इस वीडियो टीजर में आर्यन की आवाज सुनकर ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की उन्होने अपने पिता से बहुत क्लासेस ली है।


शाहरुख ने भी इस वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, मेरा सिम्बा….


शाहरुख के शेयर किए इस वीडियो पर आडियंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। दर्शको को Aryan Khan की आवाज में शाहरुख का जादू सुनने को मिल रहा है। जिससे इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल हो गई है। आडियंस तो आडियंस सेलेब्स भी आर्यन खान की आवाज की तारीफ कर रहे है। करण जौहर और रितेश देशमुख ने शाहरुख के ट्विट को रिट्विट कर उसपर अपना रिएक्शन दिया….

रितेश देशमुख ने लिखा, सिम्बा.. मुफासा से बेहतर लग रहा है…. ये बहुत ही एक्साइटिंग है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *