Kangana Ranaut के सपोर्ट में उतरी Rangoli Chandel, रिपोर्टर के ट्विट सोशल मीडिया पर किए पोस्ट

Rangoli Chandel

नई दिल्ली। बीते दिन फिल्म जजमेंटल है क्या के सांग लांच इवेंट पर कंगना रनौत और रिपोर्टर के बीच झड़प का विवाद अब गर्माता जा रहा है। इस सारे विवाद में हमेशा की तरह कंगना की बहन Rangoli Chandel भी कूद पड़ी है। रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक ट्विट कर रिपोर्टर को अड़े हाथो ले लिया है। बता दें, सांग लांच इवेंट पर तब विवाद की स्थिति बन गई, जब कंगना मीडिया से बातचीत कर रही थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना रनौत उस पर भड़क उठीं। कंगना ने कहा, “तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार। बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो। कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।” जब रिपोर्टर ने बीच में टोकते हुए कहा कि उनका इस तरह का आरोप लगना अनुचित है तो कंगना ने कहा, “लेकिन तुम्हारे लिए ऐसा करना उचित है?”

कंगना ने आगे कहा, “आप मेरी फिल्म मणिकर्णिका को कोस रहे थे। क्या मैंने फिल्म बनाकर गलती की थी। राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाने की वजह से आपने मुझे कट्टर राष्ट्रवादी महिला बताया था।”

इसी दौरान कंगना ने रिपोर्टर के ट्विटस को शेयर करने की बात कही थी। बस रंगोली ने वही ट्विट अब सबके सामने लाकर रख दिए है। इन ट्वीट्स में रिपोर्टर जमकर कंगना का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही रंगोली ने रिपोर्टर की एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के दौरान कंगना के साथ खड़े होकर पोज क्लिक करवा रहे हैं।

रंगोली ने इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये देखो बेशर्म जर्नलिस्ट को, वो जिसने तुम्हें आजादी दी है, उसी की खिल्ली उड़ाओ, उसकी हिम्मत कैसे हुई मणिकर्णिका का नाम लेने की और साथ ही झूठ बोलने की कि वो उसने कभी बुरा नहीं लिखा। लेकिन कंगना की हंसी उड़ाने वाली खिल्ली कभी नहीं भूलती।’

इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘ये शर्म की बात है कि जब कंगना ने गौहत्या के बारे में बोला था तो ये पत्रकार उसका मजाक उड़ाया करता था लेकिन जब कंगना ने राष्ट्रवाद के बारे में बोला तो कंगना के खिलाफ बुरा कैंपेन चलाने लगा।’ रंगोली ने लिखा, ‘ये देखो, हमेशा बिना किसी बात के ट्रोल करता है। उसे ऐसे बुरे लोगों को न कहने का अधिकार है। आप कंगना को पसंद नहीं करते,ठीक है लेकिन आप ऐसी उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि वो आपको गले लगाए। और आपको सार्वजनिक तौर पर दोस्त की तरह पेश आए जब उसे पता है कि आप भेड़ की खाल में भेड़िया हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *