Saaho का पहला गाना ‘Psycho Saiyaan’ रिलीज, श्रृद्धा ने प्रभास को कहा साइको सईयां

Psycho Saiyaan

नई दिल्ली। सॉउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटिड फिल्म Saaho अगले महिने रिलीज होने वाली है। फिल्म के कुछ Action Teaser और Behind The Scenes वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर होते रहते है। फिल्म में प्रभास के साथ श्रृद्धा कपूर भी जबरदास्त एक्शन करती नजर आएंगी। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने Psycho Saiyaan को रिलीज कर दिया है। कुछ मिनटों पहले रिलीज हुआ ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

प्रभास और श्रद्धा कपूर पर पिक्चराइज्ड Psycho Saiyaan 4 भाषाओं हिंदी, तेलूगु, तमिल और मलयाली में रिलीज हुआ है।  हाल ही में रिलीज हुआ ये गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। करीब 2 मिनट 11 सेकंड लंबे इस गाने में श्रद्धा एक मिनी शिमर ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस सांग में श्रृद्धा के लुक को बेहद हॉट बनाया गया है। वहीं प्रभास ब्लैक टी-शर्ट और जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। ये एक पार्टी नंबर है, जिसमें प्रभास और श्रद्धा क्लब में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में श्रृद्धा के फेशियल एक्प्रेशन इतने कमाल के है कि प्रभास तो क्या कोई भी उनपर मर मिटेगा।

Psycho Saiyaan को तनिष्क बागची और धवनी भानुशाली ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। साथ ही तनिष्क बागची ने ही इस गाने को कम्पोज भी किया है।  तो वहीँ राजू सुंदरम ने इसको कोरियोग्राफ किया है। गाने से पहले चैप्टर्स के रूप में फिल्म के कुछ टीजर्स रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
साहो  का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांड और जैकी श्रॉफ अहम रोल निभाएंगे। साहो इस स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि इसी दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस भी आने वाली हैं। ऐसे में कौन सी फिल्म बाजी मारती है देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *