Judgemental Hai Kya के सॉन्ग लांच के दौरान रिपोर्टर से भीड़ी Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut का नाम अक्सर विवाद की वजह रहता है। हाल ही में राजकुमार रॉव और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर लांच किया गया। फिल्म का ट्रेलर आडियंस को भी बेहद पसंद आया। लगा ही था की अब सब ठीक हो गया है लेकिन Kangana Ranaut और विवाद एक दूसरे के सच्चे साथी है। बीते दिन मुंबई में  फिल्म जजमेंटल है क्या के पहले गाने वखरा सॉन्ग का लांच इवेंट रखा गया। इस दौरान कंगना की झड़प सांग इवेंट में शामिल हुए एक रिपोर्टर से हो गई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय एक रिपोर्टर जस्टिन राव ने जैसे ही सवाल पूछने से पहले अपना नाम बताया तो कंगना को उनके खिलाफ लिखी एक खबर याद आ गई। और Kangana Ranaut ने रिपोर्टर को अड़े हाथों ले लिया। कंगना की इस झड़प के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब हंगमा हुआ। जस्टिन राव के सवालों के जवाब देने के बदले कंगना उन्हीं पर कई तरीके के आरोप लगाने लगी। Kangana Ranaut ने रिपोर्टर पर आरोप मढ़ दिया कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ खिलाफ लिखा है, साथ ही उनके खिलाफ अनाप-शनाप बातें ट्वीट की हैं। इस बारें में जस्टिन ने कहा कि कंगना आप मेरे ऊपर ऐसे आरोप नहीं लगा सकती है। वह जो भी लिखते है वह सच लिखते है। उन्होंने कभी भी कंगना के बारें में कुछ गलत नहीं लिखा है।

इस मौके पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर, फिल्म के हीरो राजकुमार राव, लेखिका कनिका ढील्लन और फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी भी मंच पर मौजूद थे, विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर ने बीच-बचाव करने और मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन वह इस चीज में सफल नहीं हुई। बता दें इस फिल्म का पहले नाम ‘मेंटल है क्या’ रखा गया था। लेकिन बाद में इसे साइक्रेटिक एसोसिएशन और सेंसर बोर्ड के दबाव से चलते बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया। ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *