‘Lunch Box’ के बाद ‘Raat Akeli Hai’ में साथ नजर आएंगे Irrfan Khan और Nawazuddin Siddiqui?

Irrfan Khan Nawazuddin Siddiqui

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मोेस्ट वर्सटाइल एक्टर इरफान खान अपनी बिमारी के चलते लंबे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे। लेकिन उनकी काम करने की चाह उन्हे उनके काम से दूर नही रख सकी। फिलहाल इरफान खान हिन्दी मीडियम के सिक्वल अंग्रेजी मीडियम की शुटिंग कर रहे है। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। खबर हैं की अग्रेंजी मीडियम के बाद इरफान के हाथों एक और फिल्म लगने वाली है। इस फिल्म में Irrfan Khan के साथ Nawazuddin Siddiqui स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। खबरों की माने तो डायरेक्टर हनी त्रेहान इरफान को अपनी अगली फिल्म का हिस्सा बनाने का मन बना रहे हैं। हनी अपने इस प्रोजेक्ट में Irrfan Khan के साथ Nawazuddin Siddiqui को फिल्म में लेना चाहते हैं।


इससे पहले ये दोनो स्टार्स 2013 में आई फिल्म लंच बॉक्स में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुंके है। इन दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘लंच बॉक्स’ में अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। मिड डे की एक रिपोर्ट की माने तो, हनी अपनी पहले डॉयरेक्शनल फिल्म के लिए इरफान खान और दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेना चाहते थे।


बात न बन पाने पर उन्होंने अपना मन बदल लिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म पर काम शुरू कर दिया और फिल्म के लिए नवाजउद्दीन से हाथ मिला लिया है। इस फिल्म का नाम रात अकेली है रखा गया है। अपने अगले प्रोजेक्ट पर हनी त्रेहान के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की कहानी के लिए उनको 2 अभिनेताओं की जरूरत थी। ऐसे में हनी को लगा कि, इन दोनों किरदारों के लिए Irrfan Khan और Nawazuddin Siddiqui बेहतरीन रहेंगे। वहीं फिल्म की कहानी सुन कर दोनों अभिनेताओं ने अपनी सहमती जता दी है। ऐसे में बहुत जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *